भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने मिनाल रेसीडेंसी पहुंचकर संत मिर्ची बाबा से मुलाकात की और उनका अनशन तुड़वाया. मिर्ची बाबा बीते सात दिनों से अपने घर में ही अनशन कर रहे थे. कमलनाथ ने बाबा को अपने हाथों से गंगाजल और गोमूत्र पिलाकर उनका अनशन तुड़वाया. बाबा प्रदेश में गौवंश की सुरक्षा, उनके भरण-पोषण, गौशालाओं के निर्माण,गौवंश के संरक्षण, संवर्धन को लेकर अनशन पर बैठे थे. (Congress Minister kamalnath mirchi baba in Bhopal)
भोपाल में मिर्ची बाबा का अनशन तुड़वाया सरकार ने भी दी थी सुरक्षा
मिर्ची बाबा के अनशन को देखते हुए शिवराज सरकार ने पुलिस की मदद से उनके घर के चारों तरफ बैरिकेड्स लगा दिए थे. रास्तों को बंद कर दिया गया था. हालांकि अनशन के दौरान उनसे मिलने सरकार का कोई भी नुमाइंदा नहीं पहुंचा. इसी को लेकर जब बाबा पैदल सीएम हाउस की तरफ बढ़े तो उन्हें गिरफ्तार कर वापस मिनाल रेसीडेंसी पर छोड़ दिया गया, जहां पर वह लगातार गौ संरक्षण की मांग को लेकर अनशन पर बैठे थे. (mirchi baba broke fast in Bhopal)
शिवराज सराकर पर बरसे मिर्ची बाबा
अनशन तोड़ने के बादा मिर्ची बाबा ने कहा कि कमलनाथ की 15 महीने की सरकार में गौवंश के संरक्षण और संवर्धन को लेकर कई उल्लेखनीय और ऐतिहासिक कार्य हुए. कांग्रेस की सरकार ने प्रदेश में 1000 गौशालाओं का निर्माण कार्य करवाया, गोवंश के लिए चारे की राशि को बढ़ाया और वहीं वर्तमान शिवराज सरकार जो खुद को धर्म प्रेमी सरकार बताती है, उस सरकार में आज गोवंश सड़कों पर घूम कर दुर्घटना का शिकार हो रहा है, उसे खाने को चारा नहीं मिल रहा है. (Mirchi baba drink gangajal) मिर्ची बाबा का कहना है किपिछले दिनों छतरपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में गौ माताओं की दर्दनाक मौत की तस्वीरें सामने आ चुकी है. (Mirchi baba drink cow urine)
गोवंश पर गरमायी सियासत! कांग्रेस पर भड़के मंत्री गोपाल भार्गव, कहा-कमलनाथ के शासन में खुले सबसे ज्यादा स्लॉटर हाउस
मीडिया से कमलनाथ ने की बात
इसी दौरान मीडिया से बात करते हुए कमलनाथ ने कहा कि हमारा संकल्प है कि प्रदेश में गौ माता का अच्छे से ध्यान रखा जाए. उनके लिए आधुनिक गौशालाए बनें. कमलनाथ ने कहा कि उनकी सरकार आने पर इसी दिशा में फिर से वह काम शुरू कर देंगे.