मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

राकेश सिंह पर कांग्रेस ने किया पटलवार, कहा- सरकार को बदनाम करने की साजिश कर रही है बीजेपी

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कांग्रेस पर विधायकों को तोड़ने का आरोप लगाया था. जिस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि कांग्रेस ने इस तरह का कोई काम नहीं किया है. यह केवल कमलनाथ सरकार को बदनाम करने की एक साजिश है.

कांग्रेस नेता सुरेंद्र चौधरी

By

Published : Aug 1, 2019, 10:32 PM IST

भोपाल। बीजेपी के दो विधायकों के पाला बदलकर कांग्रेस सरकार को समर्थन देने के बाद से सूबे के सियासत गर्म हो गई है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कांग्रेस नेताओं पर बीजेपी विधायकों को तोड़ने का आरोप लगाया है. राकेश सिंह के इन आरोपों पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा कि राकेश सिंह कांग्रेस पर आधारहीन आरोप लगा रहे हैं. बीजेपी कमलनाथ सरकार को बदनाम करना चाहती है.

राकेश सिंह पर कांग्रेस ने किया पटलवार

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि बीजेपी का चरित्र सब जानते हैं. कांग्रेस पार्टी कभी इस तरह के कदम बढ़ाने की कोशिश नहीं करती है. बीजेपी केवल जनभावनाओं को भड़काने का प्रयास कर रही है. मध्यप्रदेश में कमनलाथ की सरकार विकास के कामों के आधार पर आगे बढ़ रही है. जिसके चलते बीजेपी केवल सरकार को बदनाम करने की साजिश कर रही है. कांग्रेस ने विधायकों को तोड़ने जैसा कोई काम नहीं किया है. इसमें कोई सच्चाई नहीं है.

प्रदेश बीजेपी कार्यालय में सदस्यता अभियान पर हुई बैठक के बाद राकेश सिंह ने कांग्रेस पर आरोप लगाया था बीजेपी के विधायकों को तोड़ने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि था कि कांग्रेस उनके विधायकों को तरह-तरह के प्रलोभन दे रही है. लेकिन बीजेपी के सभी विधायक चट्टान की तरह हमारे साथ खड़े है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details