भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनावी सरगर्मियों के बीच पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home minister Narottam Mishra)से मिलने उनके बंगले पर पहुंचे. दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे तक बंद कमरे में गुफ्तगू हुई. दोनों नेताओं ने मुलाकात को सामान्य बताया है, लेकिन लगातार कांग्रेस नेताओं के साथ हो रही लगातार हो रही नरोत्तम मिश्रा की मुलाकात को सियासत से जोड़कर देखा जा रहा है. हाल ही में कांग्रेस नेता अजय सिंह, गोविंद सिंह की भी नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात हो चुकी है.
नरोत्तम मिश्रा और सज्जन सिंह की मुलाकात
कांग्रेस के सीनियर लीडर सज्जन सिंह वर्मा सुबह गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से उनके बंगले पर मुलाकात करने पहुंचे. इसके बाद दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे तक बंद कमरे में चर्चा हुई. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मुलाकात को सामान्य शिष्टाचार भेंट बताया. कांग्रेस नेता सज्जन वर्मा ने भी इसे सामान्य मुलाकात बताया.
रंग लाएगी मुलाकात! बंद कमरे में नरोत्तम मिश्रा से मिले कांग्रेसी 'सज्जन' कांग्रेस नेताओं से लगातार हो रही मेल-मुलाकात
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और कांग्रेस नेताओं के बीच लगातार मेल-मुलाकात हो रही है. कांग्रेस के सीनियर लीडर अजय सिंह (Ajay Singh Meets Narottam Mishra)पिछले करीब डेढ़ माह में नरोत्तम मिश्रा से तीन बार मिल चुके हैं. पिछले दिनों जन्मदिन के मौके पर नरोत्तम मिश्रा खुद उनके बंगले पर बधाई देने पहुंचे थे. इसके बाद अजय सिंह नरोत्तम मिश्रा के बंगले पर मिलने पहुंचे थे . दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में मुलाकात हुई थी. वहीं पिछले दिनों कांग्रेस के सीनियर लीडर डाॅ. गोविंद सिंह भी नरोत्तम मिश्रा से उनके बंगले पर मिलने पहुंचे थे. हालांकि गोविंद सिंह और अजय सिंह ने इन मुलाकातों को राजनीति से परे सौजन्य मुलाकात बताया था. हालांकि इन मुलाकातों को सियासत से जोड़कर देखा जा रहा है.
गोविंद सिंह से भी मिले थे नरोत्तम मिश्रा
नरोत्तम मिश्रा से गोविंद सिंह(Govind Singh Meets Narottam Mishra) की मुलाकात से भी अटकलों का बाजार गर्म हुआ था. तब एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों के उपचुनाव की तारीखों का एलान हुआ था. ऐसे में गृहमंत्री नरोत्तम शर्मा से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोविंद सिंह की मुलाकात के सियानी मायने ढूंढन में लोग लग गए थे. वैसे भी कांग्रेस से आने वाले हड़े नेताओं का बीजेपी स्वागत करती रही है.
गोविंद सिंह ने कहा था, रिश्ते निभाना सीखना है तो नरोत्तम मिश्रा जी से सीखें गोविंद सिंह ने बताया, क्यों मिले नरोत्तम मिश्रा से
दोनों नेताओं में करीब आधा घंटे मुलाकात हुई. डॉक्टर गोविंद सिंह ने इस मुलाकात को औपचारिक बताया. गोविंद मिश्रा ने बताया कि नरोत्तम मिश्रा के कांग्रेस के कई पुराने नेताओं से अच्छे (Govind Singh Meets Narottam Mishra) संबंध हैं. हमारे भी कई भाजपा नेताओं से अच्छे रिश्ते हैं. डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि नरोत्तम मिश्रा हरफनमौला इंसान हैं. किसी रिश्ते को निभाना सीखना है तो डॉ नरोत्तम मिश्रा जी से सीखें.
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से मिले थे अजय सिंह
अजय सिंह भी पिछले महीने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से मिलने उनके निवास पर पहुंचे थे. दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में बातचीत हुई थी. इस मुलाकात के बाद फिर से चर्चा का बाजार गर्म हो गया था, कि अजय सिंह बीजेपी में आ सकते हैं. हालांकि कुछ समय पहले अजय सिंह अपनी मुलाकात पर सफाई दे चुके थे कि वे कांग्रेस में थे और कांग्रेस में ही रहेंगे.
अजय सिंह और नरोत्तम मिश्रा की तीन बार हो चुकी है मुलाकात दो बार पहले भी हो चुकी है मुलाकात
इससे पहले दो बार दोनों नेताओं की मुलाकात हुई थी. सबसे पहले अजय सिंह प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से मिलने उनके घर पहुंचे थे. उस दौरान अजय सिंह ने कहा था कि वे क्षेत्र की समस्याओं को लेकर गृह मंत्री से मिले थे. दूसरी बार नरोत्तम मिश्रा अजय सिंह के जन्मदिन पर उनसे मिलने पहुंचे थे.