भोपाल।मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव एनपी पटेल ने कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है. उन्होंने सीएम हाउस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष बीजेपी की सदस्यता ली. इस दौरान नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह भी मौजूद थे.
भोपाल: चुनावी समर में एनपी पटेल ने पलटा पासा, कांग्रेस का हाथ छोड़, थामा बीजेपी का दामन
कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव एनपी पटेल ने बीजेपी का दामन थाम लिया. उन्हें सीएम शिवराज ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई. एनपी पटेल कुशवाहा समाज के बड़े नेता माने जाते हैं. congress leader np patel joined bjp
एनपी पटेल ने पलटा पासा
इसके अलावा मुख्यमंत्री निवास पर ही आज पिछड़ा वर्ग ने सीएम शिवराज सिंह चौहान का सम्मान किया. पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने के मुख्यमंत्री के निर्णय के बाद आज बड़ी संख्या में पिछड़ा वर्ग के लोगों ने मुख्यमंत्री का सम्मान किया. जबकि पिछड़ा वर्ग आयोग मंत्री रामखेलावन पटेल ने भी सीएम का आभार जताया. मौके पर मंत्री भूपेंद्र सिंह, मोहन यादव, भारत सिंह कुशवाहा समेत पिछड़ा वर्ग के कई नेता मौजूद रहे.