मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

कांग्रेस नेता मोहम्मद सलीम का निधन, सीएम शिवराज और कमलनाथ ने जताया दुख - भोपाल विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष मोहम्मद सलीम

भोपाल विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष और कांग्रेस नेता मोहम्मद सलीम का आज भोपाल में निधन हो गया. उनके निधन पर सीएम शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दुख जताया है.

bhopal news
मोहम्मद सलीम

By

Published : Aug 31, 2020, 12:11 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश कांग्रेस के महासचिव मोहम्मद सलीम का आज तड़के सुबह निधन हो गया. वे लगभग 55 वर्ष के थे. हाल ही में हृदय संबंधी समस्या के चलते उन्हें चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां आज उन्होंने अंतिम सांस ली. उन्हें आज ही यहां सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. कांग्रेस नेता के निधन पर सीएम शिवराज और पूर्व सीएम कमलनाथ ने दुख जताया.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने शोक संदेश में कहा कि भोपाल विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष सलीम के निधन का दुखद समाचार मिला. वे ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करते हैं. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और अन्य नेताओं ने सलीम के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है.

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने शोक संदेश में कहा कि वर्षों के साथी एवं कांग्रेस नेता सलीम के दुखद निधन का समाचार मिला. कमलनाथ ने सलीम के निधन को उनके लिए व्यक्तिगत क्षति बताते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता जे पी धनोपिया, दुर्गेश शर्मा और अन्य नेताओं ने भी सलीम के निधन पर दुख व्यक्त किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details