भोपाल. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के पुत्र अजय सिंह राहुल जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. राजधानी भोपाल में ऐसी अटकलों का बाजार गर्म है. इस सबके बीच प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कांग्रेस नेता अजय सिंह (Ajay Singh) के घर पहुंचकर उनसे मुलाकात की है. गुरूवार को अजय सिंह का जन्मदिन था. खास बात यह है कि इससे दो दिन पहले ही अजय सिंह गृहमंत्री से मिलने उनके घर पहुंचे थे. बीते 48 घंटे में दोनों नेताओं के बीच हुई दो मुलाकातों ने सियासी हलचल को बढ़ा दिया है.
कमलनाथ से रहे हैं अजय सिंह के मतभेद
अजय सिंह की गिनती कांग्रेस पार्टी के असंतुष्ट में की जाती है. उनकी पीसीसी चीफ कमलनाथ से नाराजगी कई बार सामने भी आ चुकी है. माना जा रहा है कि यह नाराजगी तब से है जब कमलनाथ ने अजय सिंह के विरोधी रहे चौधरी राकेश सिंह को विंध्य क्षेत्र का प्रभारी बना दिया, हालांकि इस पर अजय सिंह की नाराजगी के बाद चौधरी राकेश सिंह को मुरैना का प्रभारी बना दिया गया था. माना जा रहा है कि इस घटना के बाद से ही अजय सिंह और कमलनाथ के बीचसब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. ऐसे में नरोत्तम मिश्रा से हुई उनकी मुलाकात उनकी बीजेपी से बढ़ती करीबियों का असर मानी जा रही है.