आज की वो खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
1-27 फरवरी को पीएम मोदी का वाराणसी दौरा, बैठक कर कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश
27 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौरा प्रस्तावित है. पीएम मोदी के फाइनल प्रोटोकॉल के मुताबिक प्रधानमंत्री 27 फरवरी को वाराणसी पुलिस लाइन पहुंचेंगे. इस दौरान पूरे रास्ते रोड शो के साथ संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय जाएंगे. वहां प्रधानमंत्री बूथ पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. पढ़ें पूरी खबर.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1- Russia-Ukraine crisis: यूक्रेन में बंकर में फंसे भारतीय छात्र, परिजनों को वीडियो बना कर दे रहे हैं हालात की जानकारी
रूस और यूक्रेन में जंग छिड़ गई है. ऐसे में मेडिकल की पढ़ाई करने वाले कई भारतीय छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं. इसी बीच प्रदेश के छिंदवाड़ा और शहडोल के बच्चे भी यूक्रेन में फंस गए गए हैं. फंसे हुए बच्चों को बंकर में रखा गया है, जहां से अब बच्चों ने वीडियो बनाकर भेजा है. पढ़ें पूरी खबर.
2- Russia attack Ukraine: वतन लौट चुकी ग्वालियर की आफरीन ने ईटीवी भारत से साझा की आपबीती, सता रही दोस्तों की चिंता
यूक्रेन में मध्य प्रदेश के कई छात्र फंसे हैं. वहीं कुछ भाग्यशाली छात्र अपने घर , अपने वतन लौट आएं हैं. उनमें से एक है ग्वालियर की आफरीन खान जो यूक्रेन के सुम्मी यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है. आफरीन ने यूक्रेन के हालात और फंसे भारतीयों को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत की. (Russia attack Ukraine) पढ़ें पूरी खबर.
3- यूक्रेन में फंसे एमपी के छात्र, परिजनों ने ईटीवी भारत के माध्यम से लगाई मदद की गुहार
छिंदवाड़ा। रूस और यूक्रेन में जंग की बीच मध्य प्रदेश के कई छात्र वहां फंसे हैं. ये छात्र मेडिकल की पढ़ाई करने वहां गए हुए हैं. छिंदवाड़ा के भी 3 छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं, जिनमें एक छात्र संकल्प कृपण एक माह पहले ही वहां गया है. अभी सभी स्टूडेंट्स को हॉस्टल के बेसमेंट में रखा गया है. संकल्प कृपण के परिजनों ने ईटीवी भारत के माध्यम से भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है. पढ़ें पूरी खबर.
4- नाराज नरोत्तम को कांग्रेस का न्योता, हमारी पार्टी में आएं यहां मंच पर कुर्सी और सम्मान दोनों मिलेंगे
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की अपनी ही सरकार से नाराजगी को देखते हुए कांग्रेस ने उन्हें पार्टी में (congress offer to narottam mishra) शामिल होने का ऑफर दिया है. पढ़ें पूरी खबर.
5- अप्रैल से शुरू होगी एमबीबीएस की हिंदी में पढ़ाई, फाउंडेशन कोर्स में इन महापुरुषों को किया गया शामिल
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि, अप्रैल से हिंदी में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू की जाएगी. फाउंडेशन कोर्स में एक विषय मूल्य आधारित जीवन जीना पढ़ाया जाएगा, जिसमें उन महापुरुषों के बारे में बताया जाएगा जिन्होंने समाज के लिए बहुत कुछ किया है. (mbbs education start in hindi from april) पढ़ें पूरी खबर.
6- MP Transfer: प्रदेश के 22 आईएफएस अधिकारियों का तबादला, एक IPS ऑफिसर का भी ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट
प्रदेश में एकबार फिर अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग हुई है. वन विभाग के 22 अधिकारियों और एक आईपीएस ऑफिसर के तबादले का आदेश जारी हुआ है. (MP Transfer) पढ़ें पूरी खबर.
7- मेडिकल में 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण क्यों नहीं दे रही सरकार, कोर्ट ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब
मप्र हाईकोर्ट में यूजी नीट के प्रवेश में ओबीसी को आरक्षण अधिनियम एवं मध्य प्रदेश मेडीकल प्रवेश नियम 2018 के अनुरूप ओबीसी वर्ग के छात्रों को 27 फीसदी आरक्षण लागू नहीं किए जाने को चुनौती दी गई है. मामले में जस्टिस शील नागू व जस्टिस मनिंदर सिंह भट्टी (MP High court News)की युगलपीठ ने शुक्रवार को मामले की सुनवाई करते हुए अनावेदकों को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने के निर्देश देते हुए अगली सुनवाई चार सप्ताह बाद निर्धारित की है. पढ़ें पूरी खबर.
8- दूसरे दिन भी हुई हीरों की ताबड़तोड़ नीलामी, सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रहा 26.11 कैरेट का हीरा
पन्ना में आज उथली हीरा खदानों से प्राप्त हीरों की नीलामी का दूसरा दिन था, जिसमें 26.11 कैरेट का बड़ा हीरा आकर्षण का क्रेंद बना. (Panna Auction of diamonds second day) पढ़े पूरी खबर.
9- पूजा के नाम पर बिक रहा था नकली घी, अब छापोमारी में 67 लीटर जब्त
शहर में कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन में मिलावट से मुक्ति अभियान अंतर्गत खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है और खाद्य पदार्थों की जांच की जा रही है. खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम द्वारा 23 फरवरी को सूचना मिलने पर माणक इन्टरप्राईजेस, 40 सूरज नगर, उज्जैन प्रोप्रायटर अंकित कुमार जैन के यहां पर जांच की गई, जहां नंदादीप पूजा घी के नाम से मिलावटी घी का विक्रय किया जा रहा था. पढ़े पूरी खबर.
10- भारी भरकम जीएसटी ने तोड़ी बीड़ी व्यापारियों की कमर, सरकार को घाटा, अवैध कारोबारियों की चांदी
प्रदेश के बुंदेलखंड और महाकौशल क्षेत्रों के साथ देश के कई राज्यों में ग्रामीण इलाकों के कुटीर उद्योग के रूप में स्थापित हो चुके बीड़ी व्यवसाय पर गंभीर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. जिसके चलते (Beedi industry in crisis) वैध तरीके से व्यवसाय करने वालों की कमर टूटती जा रही है और अवैध व्यवसाय करने वालों की चांदी हो रही है. पढ़ें पूरी खबर.