मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

पूरा हुआ कांग्रेस सरकार का एक साल, पूर्व PM मनमोहन सिंह की मौजूदगी में CM पेश करेंगे विजन डाक्यूमेंट - कमलनाथ

कमलनाथ सरकार आज अपने कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर राजधानी भोपाल में विजन डाक्यूमेंट पेश करेगी. इस कार्यक्रम में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह भी भाग लेंगे. सीएम कमलनाथ के साथ उनका पूरा मंत्रिमंडल इस कार्यक्रम में मौजूद रहेगा.

congress govt completes one year
कमलनाथ सरकार का एक साल पूरा

By

Published : Dec 17, 2019, 8:23 AM IST

Updated : Dec 17, 2019, 9:51 AM IST

भोपाल। प्रदेश की कमलनाथ सरकार का आज एक साल पूरा होने जा रहा है. सीएम कमलनाथ आज अपनी सरकार का विजन डाक्यूमेंट पेश करेंगे. जिसका विमोचन करने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भोपाल पहुंच रहे हैं. कांग्रेस इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रदेशभर के जिला कांग्रेस कार्यालयों में किया जाएगा.

कमलनाथ सरकार का एक साल पूरा

कांग्रेस आज राजधानी भोपाल सहित प्रदेशभर में कई आयोजन करने जा रही है. पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सरकार की उपलब्धियां गिनाएंगे. कमलनाथ सरकार के लगभग सभी मंत्री अपना एक साल का रिपोर्टकार्ड भी पेश कर चुके हैं. कांग्रेस विधायक भी अपने- अपने क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों की जानकारी जनता तक पहुंचा रहे हैं. झाबुआ उपचुनाव में मिली जीत को भी कांग्रेस सरकार के कामकाज पर जनता की मुहर बता रही है.

जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि, 'कमलनाथ सरकार ने हर दिशा में एक साल के अंदर तेजी से काम किया है. मैग्नीफिसेंट एमपी में निवेशकों से मध्यप्रदेश में औद्योगिक विकास होने के साथ ही रोज़गार की समस्या का भी समाधान किया गया है. प्रदेश के विकास की यह शानदार शुरुआत है और पहला साल बेमिसाल रहा है. कांग्रेस सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर पूरी तरह से उत्साह में नजर आ रही है.

Last Updated : Dec 17, 2019, 9:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details