शिवराज अपने कार्यकाल में इतने संवेदनशील होते, तो अब तक पीड़ितों को न्याय मिल गया होताः कांग्रेस
पुलिस कस्टडी में शिवम मिश्रा की मौत के मामले में शिवराज सिंह के विरोध-प्रदर्शन पर कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस का कहना है कि अगर शिवराज ने अपने कार्यकाल में इतनी सक्रियता और संवेदनशीलता दिखाई होती, तो उस समय के पीड़ित परिवार आज न्याय के लिए नहीं भटक रहे होते.
भोपाल। पुलिस कस्टडी में हुई शिवम मिश्रा की मौत को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सड़क पर उतर आए हैं. शुक्रवार को उन्होंने शिवम मिश्रा के परिवार के साथ धरना दिया और राज्यपाल से मुलाकात कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की. इस विरोध-प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस का कहना है कि अगर शिवराज सिंह ने अपने कार्यकाल में इतनी सक्रियता और संवेदनशीलता दिखाई होती, तो उस समय के पीड़ित परिवार आज न्याय के लिए नहीं भटक रहे होते.
मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा का कहना है कि भोपाल के बैरागढ़ में शिवम मिश्रा की हुई मौत की घटना बेहद दुखद है. मुख्यमंत्री कमलनाथ खुद इस घटना की न्यायिक जांच की घोषणा कर चुके हैं, लेकिन बड़ा अफसोस है कि पार्टी द्वारा प्रदेश बदर किए गए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह इस घटना को राजनीति का विषय बना रहे हैं और ओछी राजनीति कर रहे हैं, जो बेहद शर्मनाक है.