मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

कांग्रेस ने बीजेपी के 25 प्रत्याशियों के खिलाफ हाईकोर्ट में लगाई याचिका, 'वसूला जाए चुनाव का खर्च' - congress filed petition in high court

कांग्रेस के पूर्व पार्षद ने उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों के खिलाफ याचिका दायर की है. जिसमें उन्होंने मांग की है कि, इन 25 विधायकों के इस्तीफे से ही सरकार गिरी थी. इसलिए इन विधायकों से ही उपचुनाव में होने वाला खर्च वसूला जाए.

bhopal news
कांग्रेस

By

Published : Oct 8, 2020, 3:10 PM IST

Updated : Oct 8, 2020, 3:26 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर भोपाल के पूर्व पार्षद योगेंद्र सिंह चौहान ने हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की है. जिसमें कहा गया है कि, जिन विधायकों ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर कमलनाथ की सरकार गिराने का काम किया है. उपचुनाव में बीजेपी ने उन सभी 25 विधायकों को टिकिट दिए हैं. इसलिए इन सभी 25 भाजपा उम्मीदवारों से चुनाव का खर्च वसूला जाना चाहिए, क्योंकि इन्हीं नेताओं की वजह से सरकार गिरी. जिससे हो रहे उपचुनाव से खर्च बढ़ा है.

कांग्रेस ने विधायक ने बीजेपी प्रत्याशियों के खिलाफ दायर की याचिका

कांग्रेस के पूर्व पार्षद योगेंद्र सिंह चौहान ने तीन अक्टूबर को दायर की गई याचिका में चुनाव आयोग से अपील की है कि, जिन 25 कांग्रेसी विधायकों ने इस्तीफे दिए थे, उनके चलते ही प्रदेश में उपचुनाव की स्थिति बनी. उन्होंने आरोप लगाया कि, इन विधायकों ने पैसों के लालच में सरकार गिरा दी. इस बात की क्या गारंटी है कि, अगर वे विधायक बने और आगे फिर इस्तीफा नहीं देंगे और फिर से उपचुनाव की स्थिति नहीं बनेगी. इसलिए इनके खिलाफ कार्रवाई जरुरी है.

बीजेपी प्रत्याशियों से वसूले जाए पैसे

याचिकाकर्ता योगेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि, आश्चर्य तो तब हुआ जब इन विधायकों ने पैसे लेकर इस्तीफे दिए और उपचुनाव में बीजेपी द्वारा जारी की गई उम्मीदवारों की सूची में उनका नाम है. आज फिर वह चुनाव लड़ने जा रहे हैं, तो इस बात की क्या गारंटी है कि, वह दोबारा इस्तीफा नहीं देंगे. इसलिए उच्च न्यायालय और चुनाव आयोग से निवेदन किया है कि इन नेताओं से ही चुनाव का खर्च वसूला जाना चाहिए. इनसे चुनाव खर्च वसूला जाए.

Last Updated : Oct 8, 2020, 3:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details