भोपाल। मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर भोपाल के पूर्व पार्षद योगेंद्र सिंह चौहान ने हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की है. जिसमें कहा गया है कि, जिन विधायकों ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर कमलनाथ की सरकार गिराने का काम किया है. उपचुनाव में बीजेपी ने उन सभी 25 विधायकों को टिकिट दिए हैं. इसलिए इन सभी 25 भाजपा उम्मीदवारों से चुनाव का खर्च वसूला जाना चाहिए, क्योंकि इन्हीं नेताओं की वजह से सरकार गिरी. जिससे हो रहे उपचुनाव से खर्च बढ़ा है.
कांग्रेस के पूर्व पार्षद योगेंद्र सिंह चौहान ने तीन अक्टूबर को दायर की गई याचिका में चुनाव आयोग से अपील की है कि, जिन 25 कांग्रेसी विधायकों ने इस्तीफे दिए थे, उनके चलते ही प्रदेश में उपचुनाव की स्थिति बनी. उन्होंने आरोप लगाया कि, इन विधायकों ने पैसों के लालच में सरकार गिरा दी. इस बात की क्या गारंटी है कि, अगर वे विधायक बने और आगे फिर इस्तीफा नहीं देंगे और फिर से उपचुनाव की स्थिति नहीं बनेगी. इसलिए इनके खिलाफ कार्रवाई जरुरी है.