भोपाल। कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में आगामी चुनावों को देखते हुए तैयारियां शुरु कर दी हैं. कांग्रेस ने आज शनिवार को विधायक दल की बैठक बुलाई है. इस बैठक में आगामी निकाय चुनाव और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की जाएगी. यह बैठक पूर्व सीएम कमलनाथ के बंगले पर होगी. बैठक के बाद कमलनाथ सभी विधायकों के साथ डिनर भी करेंगे. वहीं डाॅ. गोविंद सिंह के नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद यह उनकी पहली बैठक होगी.
कांग्रेस उम्मीदवारों को जिताने की बनेगी रणनीति: कांग्रेस ने हाल ही में प्रत्याशी चयन को लेकर एक समिति का गठन किया है. जिसमें सभी विधायकों को शामिल किया गया है. निकाय चुनाव के जरिए कांग्रेस निचले स्तर तक संगठन को किस तरह से सक्रिय किया जाए, इसको लेकर चर्चा करेगी. खासतौर से पंचायत चुनाव में कांग्रेस समर्थित और कांग्रेस उम्मीदवारों को जिताने की रणनीति बनाई जाएगी. पंचायत प्रकोष्ठ की बैठक में भी मांग उठी है कि पार्टी बिना सिंबल पर होने वाले निकाय चुनाव में अपने समर्थित उम्मीदवारों को आगे बढ़ाए और उन्हें जिताए. जिसका फायदा अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में मिलेगा.