मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

उपचुनाव: कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची भ्रामक, कांग्रेस ने किया खंडन - मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव

उपचुनाव को लेकर कांग्रेस उम्मीदवारों की एक सूची वायरल हो रही है, जिसे मध्यप्रदेश कांग्रेस ने फर्जी करार दिया है. कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने बयान जारी सूची का खंडन किया है.

Congress leader Bhupendra Gupta
कांग्रेस नेता भूपेंद्र गुप्ता

By

Published : Sep 1, 2020, 10:22 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के कुछ क्षेत्रीय चैनल पर कांग्रेस उम्मीदवार तय होने का समाचार प्रसारित किया जा रहा है. जिसमें 27 में से करीब 15 सीटों पर उम्मीदवार तय होने का दावा किया जा रहा है. हालांकि प्रदेश कांग्रेस या एआईसीसी ने इस तरह की कोई सूची जारी नहीं की गई है. मध्य प्रदेश कांग्रेस ने बयान जारी करते हुए सूची का खंडन किया है. उन्होंने कहा है कि, जब भी कोई सूची जारी होगी, तो विधिवत सूचना दी जाएगी. इस तरह की सूची का कोई औचित्य नहीं है.

कांग्रेस नेता भूपेंद्र गुप्ता

इस सिलसिले में जब मध्य प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों से संपर्क किया गया, तो उन्होंने कहा, पार्टी ने कोई भी सूची जारी नहीं की है और ना ही कोई नाम तय हुए हैं. अभी पार्टी इस पर मंथन कर रही है. नाम तय हो जाने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दिल्ली का दौरा करेंगे और एआईसीसी के अनुमोदन के बाद यह सूची जारी की जाएगी.

मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने बयान जारी कर कहा है कि, टीवी चैनलों पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा उम्मीदवारों की सूची बताई जा रही है, जो कि भ्रामक है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा ना तो कोई सूची जारी की गई है ना ही उम्मीदवार तय किए गए हैं. जब भी सूची जारी होगी या उम्मीदवार तय होंगे, तो विधिवत प्रदेश कांग्रेस सूची जारी करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details