मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Congress Demonstration: टिकट को लेकर कांग्रेस में घमासान, पीसीसी के सामने जलाया पुतला, चुनाव बहिष्कार की चेतावनी - भोपाल में विदिशा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध

कांग्रेस में टिकट वितरण के बाद कार्यकर्ताओं की नाराजगी खुलकर सामने आने लगी है. आज विदिशा से सैंकड़ो कार्यकर्ता भोपाल पीसीसी कार्यालय पहुंचे और स्थानीय कांग्रेस नेता की उपेक्षा कर टिकट नहीं देने का आरोप लगाया और जमकर नारेबाजी करते हुए पार्टी पदाधिकारी का पुतला फूंका. यही नहीं, प्रत्याशियों को लेकर भी नाराजगी खुलकर सामने आने लगी है. भोपाल के जहांगीराबाद क्षेत्र में कांग्रेस के प्रत्याशी यशवंत यादव का पब्लिक ने उस समय विरोध कर दिया, जब वह चुनाव प्रचार पर गए थे.

Congress workers warn of boycotting elections
कांग्रेस कार्यकर्ताओं की चुनाव बहिष्कार की चेतावनी

By

Published : Jun 20, 2022, 4:56 PM IST

भोपाल। टिकट वितरण को लेकर कार्यकर्ताओं की नाराजगी कांग्रेस प्रदेश कार्यालय तक पहुंच गई है. टिकट ना मिलने से गुस्साए समर्थकों ने कांग्रेस प्रदेश कार्यालय के सामने पार्टी पदाधिकारी का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की. विदिशा से बस भरकर आए कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि प्रदेश पदाधिकारी जेपी धनोपिया के हस्तक्षेप की वजह से सालों से संघर्ष कर रहे स्थानीय कांग्रेस नेता को टिकट नहीं दिया गया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि पार्टी ने उनकी मांगों पर विचार नहीं किया, तो विदिशा में कार्यकर्ता चुनाव प्रचार में हिस्सा नहीं लेंगे.

भोपाल में विदिशा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध, पुतला फूंका

विदिशा के कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध: विदिशा से आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि बीजेपी के गढ़ में चुनिंदा कार्यकर्ता ही सालों से संघर्ष कर रहे हैं. लेकिन निकाय चुनाव में जब टिकट की बारी आई तो प्रदेश पदाधिकारी जेपी धनोपिया ने स्थानीय उम्मीदवार संतोष कुशवाहा का टिकट कटवा कर अपने रिश्तेदार मनोज खींची को टिकट दिलवा दिया. गुस्साए कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रदेश कार्यालय पहुंचकर जमकर नारेबाजी की और प्रदेश पदाधिकारी जेपी धनोपिया का पुतला दहन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि, यदि स्थानीय जनता की मांग को नजरअंदाज किया गया तो निकाय चुनाव का बहिष्कार करेंगे.

MP Nikay Chunav: राजधानी भोपाल में कांग्रेस प्रत्याशियों का विरोध चरम पर, नहीं करने दिया जा रहा प्रचार, संघर्ष करने वाले नेताओं की अनदेखी का लगा आरोप

युवा कांग्रेस भी विरोध में उतरी: उधर टिकट को लेकर लगातार कांग्रेस को कई स्थानों पर विरोध का सामना करना पड़ रहा है. राजधानी भोपाल में ही करीब एक दर्जन स्थानों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नाराजगी सामने आ चुकी है. वहीं निकाय चुनाव में युवा कांग्रेस को प्रतिनिधित्व ना मिलने से युवक कांग्रेस कार्यकर्ता नाराज हैं, इसको लेकर 1 दिन पहले युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया था और मांग की थी कि यदि पार्टी ने इसको लेकर विचार नहीं किया तो निकाय चुनाव से युवा कांग्रेस अलग रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details