भोपाल। टिकट वितरण को लेकर कार्यकर्ताओं की नाराजगी कांग्रेस प्रदेश कार्यालय तक पहुंच गई है. टिकट ना मिलने से गुस्साए समर्थकों ने कांग्रेस प्रदेश कार्यालय के सामने पार्टी पदाधिकारी का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की. विदिशा से बस भरकर आए कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि प्रदेश पदाधिकारी जेपी धनोपिया के हस्तक्षेप की वजह से सालों से संघर्ष कर रहे स्थानीय कांग्रेस नेता को टिकट नहीं दिया गया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि पार्टी ने उनकी मांगों पर विचार नहीं किया, तो विदिशा में कार्यकर्ता चुनाव प्रचार में हिस्सा नहीं लेंगे.
विदिशा के कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध: विदिशा से आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि बीजेपी के गढ़ में चुनिंदा कार्यकर्ता ही सालों से संघर्ष कर रहे हैं. लेकिन निकाय चुनाव में जब टिकट की बारी आई तो प्रदेश पदाधिकारी जेपी धनोपिया ने स्थानीय उम्मीदवार संतोष कुशवाहा का टिकट कटवा कर अपने रिश्तेदार मनोज खींची को टिकट दिलवा दिया. गुस्साए कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रदेश कार्यालय पहुंचकर जमकर नारेबाजी की और प्रदेश पदाधिकारी जेपी धनोपिया का पुतला दहन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि, यदि स्थानीय जनता की मांग को नजरअंदाज किया गया तो निकाय चुनाव का बहिष्कार करेंगे.