भोपाल।मध्य प्रदेश में भारी बारिश के बाद अब इस पर सियासी तीर चलना शुरू हो गए हैं. भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे पर निशाना साधने में पीछे नहीं हट रहे हैं. अब चाहे कमलनाथ की भोपाल में कांग्रेस के विधायकों और जिला अध्यक्षों के साथ बैठक की बात हो और चाहे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का भोपाल दौरा, दोनों ही दल इसको लेकर अपने ही अंदाज में हमलावर हो गये हैं.
कांग्रेस की शिवराज सिंह के एरियल सर्वे पर चुटकी :प्रदेश में हुई भारी बारिश के बाद प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने खुद रेस्क्यू ऑपरेशन संभाला और बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे भी किया. अब सीएम के हवाई सर्वे पर कांग्रेस चुटकी लेते हुए कह रही है कि-" दुनिया में कई अजूबे देखे है लेकिन आज तक ऐसा अजूबा कभी नहीं देखा…? हेलिकॉप्टर में से हाथों का इशारा , मोबाइल पर बात , बाढ़ में घिरे मकान की छत पर खड़े लोगों से सीधे मोबाइल पर बात , उनको कहना कि तुम दिख रहे हो , लेफ़्ट ले ले , राइट ले ले….आदि..आदि… वाक़ई एमपी अजब है-ग़ज़ब है."