मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

बीजेपी के घंटानाद आंदोलन पर कांग्रेस का तंज, कहा- पहले दें 15 साल का हिसाब - भोपाल कांग्रेस

प्रदेशभर में बीजेपी ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ घंटानाद अभियान चलाया हुआ है. बीजेपी के इस आंदोलन का कांग्रेस ने भी जवाब दिया. कांग्रेस ने कहा कि जिन्होंने 15 साल में कुछ नहीं किया, वे हमसे आठ महीने का हिसाब मांग रहे हैं.

कांग्रेस नेता

By

Published : Sep 11, 2019, 7:28 PM IST

भोपाल। बीजेपी प्रदेशभर में कमलनाथ सरकार के खिलाफ घंटानाद आंदोलन कर रही है. बीजेपी के इस आंदोलन का जवाब कांग्रेस सरकार ने अपनी उपलब्धियां गिनाकर दिया. कांग्रेस ने कहा कि जिन्होंने 15 साल में कुछ नहीं किया वे हमसे आठ महीने का हिसाब मांग रहे हैं.

कांग्रेस नेता शोभा ओझा ने साधा बीजेपी पर निशाना

कांग्रेस प्रवक्ता शोभा ओझा ने कहा कि कांग्रेस से जवाब मांगने वाली बीजेपी को पहले खुद जवाब देना चाहिए कि देश इस समय भयानक मंदी के दौर से गुजर रहा है, पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं, रुपए की कीमत रसातल में पहुंच चुकी है, जीडीपी धराशाई हो चुकी है. रियल स्टेट ऑटोमोबाइल सेक्टर पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है. बढ़ती बेरोजगारी से देश में कोहराम मचा हुआ है. लेकिन केंद्र सरकार की नाकामियों के बाबजूद प्रदेश में बीजेपी ठोल नगाड़ें बजा रही है.

कमलनाथ सरकार ने किया प्रदेश में विकास
शोभा ओझा ने कहा कि जब से प्रदेश में कमलनाथ सरकार बनी है, तभी से केवल प्रदेश के विकास पर ध्यान दिया जा रहा है. हमारी सरकार ने पिछले आठ महीने में ऐसे ठोस, दूरदर्शी, ऐतिहासिक लोक कल्याणकारी फैसले किए हैं, जिनके चलते प्रदेश मंदी की मार से अछूता रह कर प्रगति के पथ पर तेजी से अग्रसर हो चला है. वो भी तब जब तत्कालीन बीजेपी सरकार ने हमें खाली खजाना दिया था. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मजबूत इच्छाशक्ति का परिचय देते हुए शपथ ग्रहण के दो घंटे के भीतर ही किसानों की कर्ज माफी की फाइल पर दस्त कर कर इतिहास रचा. लेकिन आश्चर्य है कि कांग्रेस से वे लोगों हिसाब मांग रहे हैं, जो पिछले 15 सालों के कार्यकाल के बावजूद प्रदेश को बीमारू से विकसित राज्य में तब्दील नहीं कर पाए.

बीजेपी को नैतिकता के अधार पर नहीं सवाल पूछने का अधिकार
शोभा ओझा ने कहा की बीजेपी और उसके नेता वर्तमान सरकार से कई सवाल पूछे हैं. इसका उनके पास कोई नैतिक तो नहीं लेकिन संवैधानिक अधिकार जरुर है. हम उनके इस अधिकार का सम्मान करते हुए उनसे केवल यही आग्रह करते हैं, कि वे कमलनाथ सरकार के लोक कल्याणकारी कदमों की सकारात्मक आलोचना करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details