मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

वेब सीरीज 'आश्रम-3' शूटिंग विवाद के दौरान बजरंग दल के हंगामे पर हमलावर हुई कांग्रेस - bhopal news

MP की राजधानी भोपाल में वेब सीरीज आश्रम-तीन की चल रही शूटिंग का बजरंग दल द्वारा किया गया विरोध और कथित तौर पर तोड़फोड़ व हंगामा किए जाने के मामले में कांग्रेस हमलावर हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने फिल्म निर्माता प्रकाश झा व उनके क्रू पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा की गई मारपीट की निंदा करते हुए कहा कि मुझे मामू और गृहमंत्री से कोई उम्मीद नहीं है, लेकिन डीजीपी साहब पर विश्वास है, कम से कम वे तो ठोस कार्यवाही करें. दिग्विजय सिंह ने इस मामले में डीआईजी भोपाल के रवैये पर भी निराशा व्यक्त की है.

Congress attacked the uproar of Bajrang Dal during the web series 'Ashram-3' shooting controversy
'आश्रम-3' शूटिंग विवाद के दौरान बजरंग दल के हंगामें पर हमलावर हुई कांग्रेस

By

Published : Oct 25, 2021, 10:00 PM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में वेब सीरीज आश्रम-तीन की चल रही शूटिंग का बजरंग दल द्वारा किया गया विरोध और कथित तौर पर तोड़फोड़ व हंगामा किए जाने के मामले में कांग्रेस हमलावर हो गई है. रविवार की शाम को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने राजधानी के पुराने जेल परिसर में चल रही वेब सीरीज आश्रम-3 की शूटिंग के दौरान हंगामा किया. इस मामले पर कांग्रेस ने भाजपा पर हमला बोला है.

डीआईजी भोपाल के रवैये पर पूर्व मुख्यमंत्री ने निराशा व्यक्त की

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने फिल्म निर्माता प्रकाश झा व उनके क्रू पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा की गई मारपीट की निंदा करते हुए कहा कि मुझे मामू और गृहमंत्री से कोई उम्मीद नहीं है, आखिर पुलिस प्रशासन कर क्या रहा है, लेकिन डीजीपी साहब पर विश्वास है, कम से कम वे तो ठोस कार्यवाही करें. दिग्विजय सिंह ने इस मामले में डीआईजी भोपाल के रवैये पर भी निराशा व्यक्त की है.

MP में वेब सीरीज की साधू संत पहले देखेंगे स्क्रिप्ट, फिर होगी शूटिंग - साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का नया फरमान

देशभर में खराब हुई है प्रदेश की छवि

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने बजरंग दल द्वारा की गई गुंडागर्दी की घटना की निंदा करते कहा, इस घटना ने प्रदेश को देश भर में शर्मसार किया है, कलंकित किया है, इससे प्रदेश की छवि देशभर में खराब हुई है. सलूजा ने कहा कि यदि किसी फिल्म के कंटेंट से, किरदार से, विषय से यदि कोई भी आपत्ति है, उससे यदि किसी भी धर्म की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं, तो उसके विरोध के अन्य तरीके भी हैं. विरोध शांतिपूर्ण ढंग से भी किया जा सकता है, बातचीत से भी आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है. लेकिन एक तरफ शिवराज सरकार खुद ऐसी फिल्मों को प्रदेश में शूटिंग की अनुमति देती है, वहीं दूसरी तरफ उनसे जुड़े संगठन ही इस तरह की गुंडागर्दी कर, निदंनीय घटनाओं को अंजाम देते हैं, इससे प्रदेश की छवि देश भर में खराब होती है.

इनपुट - आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details