भोपाल। केके मिश्रा की सुरक्षा हटाए जाने पर कांग्रेस शिवराज सरकार पर हमलावर हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया है कि केके मिश्रा की सुरक्षा हटाना बेहद अनुचित है, जबकि वो होने वाले उपचुनावों में कांग्रेस के प्रभारी की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. उन्होंने सरकार से केके मिश्रा को तुरंत सुरक्षा देने की मांग की है. दिग्विजय सिंह ने कहा है कि अगर केके मिश्रा के साथ कोई भी अप्रिय घटना होती है तो उसकी जवाबदारी मध्यप्रदेश सरकार की होगी.
केके मिश्रा की सुरक्षा हटाने पर हमलावर हुई कांग्रेस, कहा- किसी भी अप्रिय घटना की जवाबदारी प्रदेश सरकार की होगी
केके मिश्रा की सुरक्षा हटाए जाने पर दिग्विजय सिंह ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि केके मिश्रा की सुरक्षा हटाना बेहद अनुचित है.
शिवराज सिंह-दिग्विजय सिंह
इससे पहले सुरक्षा हटाए जाने पर केके मिश्रा ने भी शिवराज सरकार पर तंज कसा है. केके मिश्रा ने ट्वीट किया है कि शिवराज सिंह उपचुनाव के दौरान मेरी सुरक्षा हटाने के लिए आपका और ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार,'मेरा जन्म संघर्ष की कोख से हुआ है. मेरे विचार, चरित्र इस ओछी हरकत के आगे नतमस्तक नहीं होंगे. दोगुनी ताकत से आप लोगों से मिलता रहूंगा. जेल, कोर्ट, थाने सब देख चुका हूं, मौत से भी नहीं डरता हूं.'