भोपाल।मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बालिकाओं और महिलाओं के साथ बुरा बर्ताव करने वालों को सबक सिखाने के मूड में हैं. इसी दौरान राजधानी के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के मंच पर कथित तौर पर छेड़छाड़ के आरोपी अधिकारी के नजर आने पर कांग्रेस हमलावर हो गई है. कांग्रेस ने कथित आरोपी के मंच पर मौजूद रहने की तस्वीर साझा करते हुए सवाल उठाए हैं.
सीएम के मंच पर छेड़छाड़ का आरोपी, कांग्रेस ने बोला हमला: प्रदेश में छेड़छाड़ और दुष्कर्म जैसे मामलों के आरोपियों पर सख्त कार्रवाई का दौर जारी है. कई स्थानों पर आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ उनके आवासों पर बुलडोजर भी चलाए जा चुके हैं. मुख्यमंत्री आरोपियों को सबक सिखाने के लिए अफसरशाही को लगातार निर्देश भी दे रहे हैं. कांग्रेस की ओर से साझा की गई तस्वीर में जो अधिकारी बताया गया है, वह स्कूल शिक्षा विभाग में जिला परियोजना समन्वयक है और उस पर एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है. मामला राजधानी के कोहेफिजा थाने में दर्ज है.