भोपाल।सांची विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए कांग्रेस और बीजेपी के उम्मीदवारों ने अपने- अपने नामांकन पत्र दाखिल कर दिए हैं. खास बात ये है कि, सांची से कांग्रेस के उम्मीदवार मदनलाल चौधरी 10वीं फेल है. जबकि बीजेपी उम्मीदवार एमबीबीएस हैं. पिछले चुनाव के बाद बीजेपी उम्मीदवार प्रभु राम चौधरी की संपत्ति में करीब 50 लाख का इजाफा हुआ है. उनकी कुल संपत्ति करीब 6 करोड़ पहुंच गई है, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार लखपति हैं. दोनों ही उम्मीदवार के ऊपर किसी तरह के आपराधिक मामले दर्ज नहीं हैं. लेकिन दोनों ही उम्मीदवार अब जनता की अदालत में है.
ये भी पढ़ेंःरायसेन: कांग्रेस प्रत्याशी मदन लाल चौधरी ने दाखिल किया नामांकन
प्रभुराम चौधरी की बढ़ गई संपत्ति
बीजेपी उम्मीदवार प्रभुराम चौधरी की कुल संपत्ति पिछले चुनाव के बाद से करीब 50 लाख रुपए बढ़ गई है. सांची से उपचुनाव लड़ रहे प्रभुराम चौधरी के शपथ पत्र के मुताबिक 2018 में उनकी चल संपत्ति 2 करोड़ 29 लाख 30 हजार रुपए थी. जो अब दो करोड़ 70 लाख हो गई है. प्रभु राम चौधरी के पास साढ़े 3 करोड़ और पत्नी डॉक्टर नीरज चौधरी के पास 2 करोड़ 33 लाख की संपत्ति है. पत्नी के खाते में करीब 17 लाख रुपए हैं, साथ ही 24 लाख कीमत के सोने के गहने, 7 लाख रुपए डायमंड और 2 किलो चांदी है. प्रभु राम चौधरी ने अपनी आय का मुख्य स्रोत खेती और पेट्रोल पंप बताया है. जबकि पत्नी सरकारी डॉक्टर हैं.
ये भी पढ़ेंःप्रभुराम चौधरी के समर्थन में प्रोटेम स्पीकर ने लगवाए जय श्रीराम के नारे
दसवीं फेल हैं कांग्रेस उम्मीदवार
वहीं सांची विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे मदनलाल चौधरी के पास 98 लाख रुपए की चल और अचल संपत्ति है. उनके पास एक लाख 90 हजार नगद और पत्नी के पास 50 हजार की नगदी है. नॉमिनेशन के साथ जमा किए गए शपथ पत्र में कांग्रेस उम्मीदवार मदनलाल चौधरी ने बताया है कि, उनके पास गैरतगंज के पास पौने 5 एकड़ कृषि भूमि है. इसके अलावा स्व अर्जित साढे 4 एकड़ भूमि भी उनके पास है. वही एक दुकान और मकान भी है. चार पहिया वाहन पर 13 लाख रुपए का लोन है. पेशे से किसान और ठेकेदार मदनलाल की पत्नी के पास 5 तोला सोने की ज्वेलरी और 2 किलो चांदी है मदनलाल ने 10वीं फेल हैं.