भोपाल। कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर कोरोना के नाम पर उपचुनाव टलवाने का गंभीर आरोप लगाया है, कांग्रेस नेता केके मिश्रा का कहना है कि जब सीएम शिवराज कह रहे हैं कि मध्यप्रदेश हर मामले में आत्मनिर्भर हो गया है तो फिर आखिरकार सरकार उपचुनाव से क्यों डर रही है. बीजेपी को कोरोना, कांग्रेस या कमलनाथ उसे बताना चाहिए.
केके मिश्रा, कांग्रेस नेता ग्वालियर चंबल अंचल के मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने अपने आरोप को स्पष्ट करते हुए कहा कि चुनाव आयोग ने 20 जुलाई को कहा कि कोरोना की वजह से चुनाव आगे बढ़ेंगे, लेकिन 23 जुलाई को फिर कहा गया कि सितंबर के अंत तक चुनाव हो जाएगे. 25 जुलाई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अस्पताल में भर्ती होते हैं.
अस्पताल में भर्ती होने के दौरान उनकी सारी प्रशासनिक गतिविधि, प्रचार अभियान, तबादला उद्योग से संबंधित फाइलों का कार्य सुचारू रूप से संचालित होता है. कुछ दिनों बाद सुबह पॉजिटिव होने के बाद दूसरे दिन वह डिस्चार्ज हो जाते हैं. 26-27 जुलाई मुख्य सचिव आयोग को चुनाव आगे बढ़ाने को लेकर पत्र लिखते हैं. यह प्रमाणिक राजनीतिक लक्षण सरकार के चुनावी मैदान से पलायन और रणछोड़ दास हो जाने के स्पष्ट प्रमाण है.
मिथुन राशि से डर रही है शिवराज सरकार
केके मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री के अनुसार कोरोना-वोरोना सिवाय सर्दी-खासी के अलावा कुछ भी नहीं है, लेकिन उपचुनाव से भागने की वजह मिथुन राशि का गृह चक्कर है. जिसकी वजह से बीजेपी डर रही है या फिर बीजेपी कमलनाथ से डर रही है क्योंकि जनता उपचुनाव में कांग्रेस को जिताने जा रही है.