मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP व्यापमं घोटाले पर आ रही वेब सीरीज! पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने किया खुलासा - चुनावी मुद्दा

एमपी में एक बार फिर व्यापम का जिन्न बाहर आने वाला है, क्योंकि इस पर एक वेब सीरीज आ रही है. यह खुलासा कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने किया है. उन्होने कहा शिक्षा एक ऐसा क्षेत्र है, जिसका व्यापार नहीं होना चाहिए. व्यापम महाघोटाले की वेब सीरीज में भाजपा सांसद रवि किशन भी भूमिका में नजर आएंगे. द व्हिसलब्लोवर के नाम से व्यापम घोटाले की वेब सीरीज आ रही है.

Coming web series on MP Vyapam scam
MP व्यापम घोटाले पर आ रही वेब सीरीज

By

Published : Oct 28, 2021, 7:56 PM IST

Updated : Oct 28, 2021, 8:17 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) में हुआ घोटाला वर्षों तक सुर्खियों में रहा है, अब एक बार फिर इस व्यापम का जिन्न बाहर आने वाला है, क्योंकि इस पर एक वेब सीरीज आ रही है. यह खुलासा कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने किया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने ट्वीट कर कहा है कि, व्यापम का जिन्न फिर बोतल के बाहर निकलेगा, व्यापम महाघोटाले से जुड़ी वेब सीरीज जल्द आने वाली है.

अरुण यादव ने कहा है कि शिक्षा एक ऐसा क्षेत्र है, जिसका व्यापार नहीं होना चाहिए. व्यापम महाघोटाले की वेब सीरीज में भाजपा सांसद रवि किशन भी भूमिका में नजर आएंगे. द व्हिसलब्लोवर के नाम से व्यापम घोटाले की वेब सीरीज आ रही है.

MP व्यापम घोटाले पर वेब सीरीज
ज्ञात हो कि राज्य में वर्ष 2013 में व्यापम घोटाला सामने आया था. इस मामले में चिकित्सा महाविद्यालयों में प्रवेश से लेकर कई सरकारी नौकरियों में हुई भर्ती में बड़े पैमाने पर गफलत हुई थी. इस घोटाले की चपेट में प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी से लेकर कई राजनेता भी आए थे और उन्हें जेल तक जाना पड़ा. यह मामला चुनावी मुद्दा भी बना, अब वेब सीरीज आने पर एक बार फिर यह मामला गर्माएगा.इनपुट - आईएएनएस
Last Updated : Oct 28, 2021, 8:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details