मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

जम्मू कश्मीर में हुई बर्फबारी के बाद राजधानी भोपाल में बढ़ी ठंड - मौसम रिपोर्ट

जम्मू कश्मीर में बारिश होने से प्रदेश भर में ठंड बढ़ने की संभावना है, साथ ही आने वाले 22 से 23 नवंबर तक जम्मू- कश्मीर में बर्फबारी होने से प्रदेश भर में बादल छाए रहने के उम्मीद है.

तापमान नहीं बढ़ने से बढ़ी ठंड

By

Published : Nov 20, 2019, 8:33 PM IST


भोपाल।राजधानी के तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिसकी वजह से ठंड बढ़ने लगी है. जम्मू कश्मीर में हुई बर्फबारी का भी असर अब मध्य प्रदेश में पड़ने लगा है. बुधवार को आसमान में बादल छाए रहे. मौसम के मुताबिक एक डब्ल्यूडी पास हुआ, जिसके चलते जम्मू-कश्मीर और उसके आसपास के क्षेत्रों में बारिश हुई है, जिसकी वजह से प्रदेश में बादल छाए हुए हैं. मौसम में आए बदलाव की वजह से ठंड बढ़ गई है.

जम्मू कश्मीर में हुई बर्फबारी के बाद राजधानी भोपाल में बढ़ी ठंड


उन्होंने बताया कि एक और डब्ल्यू डी ईरान के पास है, जिसके चलते आगामी 22 और 23 नवम्बर तक जम्मू कश्मीर में बर्फबारी होने की संभवना है. जिसका प्रभाव से प्रदेश में भी बादल छाए रहने की उम्मीद है. 23 नवंबर के बाद बादल छटने के बाद तापमान में कमी आने की संभावना है. तब तक भोपाल का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा. वहीं आज बैतूल जिले में सबसे कम 9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details