भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं और बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की क्राइसिस कमेटियों को संबोधित किया. क्राइसिस कमेटियों के संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर जिला स्तर पर एक बार फिर कुछ पाबंदियां लगाने के निर्देश जारी कर सकते हैं. 15 से 18 साल के बच्चों को प्राथमिकता के आधार पर अभियान चलाकर टीके लगवाने के संबंध में भी मुख्यमंत्री ने चर्चा की.
सीएम शिवराज ने दिए निर्देश
- कोरोना को लेकर अलर्ट पर सरकार
- हर जिले में बेड की संख्या की मॉनिटरिंग हो
- निजी अस्पतालों की मनमानी नहीं चलेगी
- कमांड सेंटर से होम आइसोलेट मरीजों की निगरानी होगी
- हर जिले में कमांड सेंटर शुरु करने के निर्देश
- हर जिले में तय लक्ष्य के बराबर हो टेस्टिंग
- हर जिले में फीवर क्लिनिक शुरु किए जाएं
- खांसी, सर्दी, बुखार वालों की हो टेस्टिंग
- बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट पर हो टेस्टिंग
- जिला स्तर पर कोविड केयर सेंटर शुरु हों
- बच्चों के वैक्सीनेशन को प्राथमिकता से लें
- ढूंढ-ढूंढकर बच्चों को टीके लगाएं
भीड़ वाले कार्यक्रमों पर लग सकती है पाबंदी
मध्यप्रदेश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन की दस्तक के बाद राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. मध्यप्रदेश में दूसरे दिन 100 से ज्यादा संक्रमित मिले हैं. मध्यप्रदेश में 168 कोरोना के नए मरीज मिले हैं. इसमें इंदौर में 80 मरीज और भोपाल में 59 कोरोना के मरीज मिले हैं. 1 दिन पहले मध्यप्रदेश में 124 कोरोना के मरीज मिले थे. कोरोना के मरीज भोपाल, इंदौर के अलावा उज्जैन, खंडवा, जबलपुर, ग्वालियर, सागर तक में मिल चुके हैं. छिंदवाड़ा में भी कोरोना के दो मरीज मिले हैं कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए माना जा रहा है कि राज्य सरकार कुछ नई पाबंदियां लगा सकती है.
MP Night Curfew : रात 11 से सुबह 5 बजे तक लगाया नाइट कर्फ्यू, सीएम शिवराज बोले- सचेत रहने की जरूरत