भोपाल। मध्यप्रदेश में स्कूल (cm take decision on school opening) दूसरे राज्यों की स्थिति देखने और एक्सपर्ट से चर्चा के बाद ही खोले जाएंगे. शनिवार को हुई कोरोना समीक्षा बैठक के बाद सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि पहले (school opening after expert advice) एक्सपर्ट से चर्चा करेंगे उसके बाद ही स्कूल खोलने पर कोई फैसला लिया जाएगा. मध्यप्रदेश मेंस्कूल 31 जनवरी तक बंद हैं. सीएम ने कहा कि वे स्कूल खोलने के दूसरे राज्यों के फैसलों पर भी नजर रखे हुए हैं. वहीं बीते 24 घंटे में 8,678 नए केस मिले हैं, जबकि 10,576 लोगों ने संक्रमण को मात दी है.
प्रदेश में संक्रमण दर 11.74%
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में एमपी में 8,678 नए केस मिले हैं, जबकि 10,576 लोगों ने संक्रमण को मात दी है. प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट शुक्रवार के मुकाबले बढ़ी है और ये 11.74% हो गई है. वहीं राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 66,072 हो गई है. इधर शनिवार के शनिवार रात के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, जबलपुर में 660 नए केस मिले हैं. सागर में 115 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.
रतलाम में ओमिक्रॉन के नए स्ट्रेन के 5 केस, 1 की मौत
इधर रतलाम में ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट के मरीज मिले हैं. 5 मरीजों में नए वेरिएंट के संक्रमण की पुष्टि हुई है. जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजे गए 9 सैंपल में से 5 में ओमिक्रॉन वैरिएंट BA.1 मिलने की खबर है. इनमें से 2 विदेश से लौटे लोग शामिल हैं. वहीं अन्य 3 लोगों की भी ट्रैवल हिस्ट्री सामने आई है. जिले में 80 साल की एक महिला की मौत भी रिपोर्ट हुई है. 120 नए केस मिले हैं, जिनमें 4 साल के दो बच्चे और 9 साल का एक बच्चा भी शामिल है.
3 दिन में घटे हैं कोरोना केस
समीक्षा बैठक के दौरानसीएम शिवराज ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस बीते 3 दिन से लगातार घट रहे हैं. प्रदेश के बड़े शहरों इंदौर, भोपाल,जबलपुर, ग्वालियर में कोरोना के केस कम होना शुरू हुए हैं. सीएम ने माना की प्रदेश में कोरोना की टेस्टिंग अच्छी चल रही है और अस्पतालों में कम संख्या में कोरोना के मरीज भर्ती हैं. अस्पतालों से बड़ी संख्या में मरीज ठीक होकर जा रहे हैं. समीक्षा बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग सहित कई अधिकारी भी मौजूद थे.
15 फरवरी तक और कम होंगे केस
बैठक में इस बात की भी संभावना जताई गई कि 15 फरवरी तक कोरोना के केसों में और कमी आएगी. मौजूदा समीक्षा में भोपाल की पॉजिटिविटी दर इंदौर से ज्यादा होने के साथ ही अन्य जिलों में भी पॉजिटिविटी रेट बढ़ने की जानकारी दी गई. प्रदेश में अभी 67945 एक्टिव केस हैं.