भोपाल।मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) शनिवार को दिल्ली पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री आवास पहुंच गए हैं. कुछ देर बाद उनकी मुलाकात पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra modi) से होगी. शिवराज सिंह ने प्रधानमंत्री से मुलाकात के लिए समय मांगा था. पीएम ने उन्हें शनिवार का समय दिया. इस दौरान प्रदेश के विकास को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी. मुख्यमंत्री शिवराज प्रदेश की तैयार हो चुकी स्टार्ट अप पॉलिसी की भी जानकारी देंगे और प्रधानमंत्री को वर्चुअली शुभारंभ करने का निमंत्रण देंगे. इसके साथ ही वो महाकाल वन/कॉरिडोर के लोकार्पण के लिए भी प्रधानमंत्री को निमंत्रण भी देंगे.
गौरव दिवस की जानकारी देंगे पीएम को:प्रधानमंत्री से मुख्यमंत्री चौहान की मुलाकात को अहम माना जा रहा है. मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री से प्राकृतिक खेती में मध्यप्रदेश की प्रगति पर चर्चा करेंगे. प्रदेश के गेहूं निर्यात की उपलब्धि से प्रधानमंत्री को अवगत कराएंगे. इसके अलावा प्रदेश में मनाए जा रहे गौरव दिवस की जानकारी देंगे. इससे सामाजिक जुड़ाव, विकास के कार्यक्रमों और शहर में हो रहे नवाचार और उपलब्धियों को बताएंगे. रोजगार दिवस अंतर्गत प्रदेश में युवाओं को मिल रहे रोजगार और स्वरोजगार की दिशा में प्रदेश की प्रगति से अवगत कराएंगे.