मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

प्रधानमंत्री आवास पहुंचे सीएम शिवराज, पीएम मोदी से मुलाकात कर कई मुद्दों पर करेंगे चर्चा, महाकाल कॉरिडोर के लिए देंगे निमंत्रण - एमपी हिंदी न्यूज

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पहुंच गए हैं. वह यहां पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे. प्रधानमंत्री से उनकी मुलाकात को अहम माना जा रहा है. इस दौरान पीएम मोदी और सीएम शिवराज के बीच राजनीतिक मसलों समेत प्रदेश से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी. (CM Shivraj meets PM Modi)

CM Shivraj meets PM Modi
शिवराज की पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात

By

Published : Apr 23, 2022, 10:19 AM IST

Updated : Apr 23, 2022, 1:10 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) शनिवार को दिल्ली पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री आवास पहुंच गए हैं. कुछ देर बाद उनकी मुलाकात पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra modi) से होगी. शिवराज सिंह ने प्रधानमंत्री से मुलाकात के लिए समय मांगा था. पीएम ने उन्हें शनिवार का समय दिया. इस दौरान प्रदेश के विकास को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी. मुख्यमंत्री शिवराज प्रदेश की तैयार हो चुकी स्टार्ट अप पॉलिसी की भी जानकारी देंगे और प्रधानमंत्री को वर्चुअली शुभारंभ करने का निमंत्रण देंगे. इसके साथ ही वो महाकाल वन/कॉरिडोर के लोकार्पण के लिए भी प्रधानमंत्री को निमंत्रण भी देंगे.

गौरव दिवस की जानकारी देंगे पीएम को:प्रधानमंत्री से मुख्यमंत्री चौहान की मुलाकात को अहम माना जा रहा है. मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री से प्राकृतिक खेती में मध्यप्रदेश की प्रगति पर चर्चा करेंगे. प्रदेश के गेहूं निर्यात की उपलब्धि से प्रधानमंत्री को अवगत कराएंगे. इसके अलावा प्रदेश में मनाए जा रहे गौरव दिवस की जानकारी देंगे. इससे सामाजिक जुड़ाव, विकास के कार्यक्रमों और शहर में हो रहे नवाचार और उपलब्धियों को बताएंगे. रोजगार दिवस अंतर्गत प्रदेश में युवाओं को मिल रहे रोजगार और स्वरोजगार की दिशा में प्रदेश की प्रगति से अवगत कराएंगे.

अमित शाह के मेगा शो के जरिए भाजपा ने आदिवासी वोट बैंक को साधा, बोनस वितरण के साथ की कई अहम घोषणाएं

पीएम का मार्गदर्शन लेंगे सीएम:शिवराज सिंह प्रदेश में अडॉप्ट एन आंगनवाड़ी में प्रगति एवं नवाचारों के बारे में बताएंगे. पीएम को अमृत सरोवरों के निर्माण एवं प्रगति की जानकारी देंगे. प्रदेश की आर्थिक परिदृश्य की जानकारी एवं आर्थिक प्रबंधन से अवगत कराएंगे. प्रदेश के आकांक्षी जिलों में प्रदेश के नवाचार और विभिन्न मानकों की प्रगति पर चर्चा करेंगे और प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन लेंगे. इसके अलावा मध्यप्रदेश में एग्री इंफ्रास्ट्रक्चर पर चर्चा करेंगे. इथेनॉल पॉलिसी पर प्रदेश की प्रगति पर चर्चा एवं मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे. सीएम कॉन्क्लेव के बिंदुओं पर मध्यप्रदेश की प्रगति से भी अवगत कराएंगे.

(CM Shivraj meets PM Modi) (Modi invited to inaugurate Mahakal Corridor)

Last Updated : Apr 23, 2022, 1:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details