भोपाल।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा के बाद आज सीएम शिवराज ने ट्वीट कर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत की गई घोषणाओं को देश के लिए ऐतिहासिक कदम बताया है. उन्होंने ट्वीट कर वित्तमंत्री की तारीफ करते हुए उनका आभार भी जताया है.
CM शिवराज ने जताया वित्तमंत्री का आभार, कहा- हर सेक्टर को मिलेगा इस पैकेज का फायदा - भोपाल न्यूज
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 20 लाख करोड़ के पैकेज पर हर सैक्टर के लिए दी गई राहत पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खुशी जताई है. उन्होंने ट्वीट कर वित्तमंत्री का अभिनंदन किया है.
शिवराज सिंह चौहान
सीएम ने कहा कि यह पैकेज देश की आर्थिक गतिविधियों को फिर से मजबूती देगा, जिससे भारत आत्मनिर्भरता के इस अभियान में सफल जरूर होगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से सभी सेक्टरों के लिए राहत दी गई है. वह मोदी सरकार का एक ऐतिहासिक फैसला है. जिससे देश की नींव मजबूत होगी.