मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

वन नेशन-वन राशन कार्ड की सीएम शिवराज ने की सराहना, देश के लिए बताई महत्वपूर्ण योजना - वन नेशन वन कार्ड

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने देश में शुरु की गई वन नेशन वन कार्ड योजना को देश के विकास के लिए एक अच्छी योजना बताया है. उन्होंने कहा कि इस तरह की योजना देश के लिए बेहद जरुरी थी.

cm shivraj
शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री

By

Published : May 14, 2020, 5:39 PM IST

Updated : May 14, 2020, 5:48 PM IST

भोपाल।देश को दिए गए 20 लाख करोड़ के पैकेज के तहत आज वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने दूसरी बार प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बड़ी घोषणा की. उन्होंने देश में वन नेशन वन राशन कार्ड योजना शुरु की है. जिसकी सीएम शिवराज ने सराहना करते हुए इस योजना को देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण योजना बताया है.

ये भी पढ़ेंःविशेष आर्थिक पैकेज : वित्त मंत्री बोलीं- हर राज्य में लागू होगी वन नेशन-वन कार्ड योजना

सीएम शिवराज ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अगले 2 महीनों के लिए गैर-कार्ड धारकों सहित सभी प्रवासियों को खाद्यान्न की आपूर्ति का प्रावधान, राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी और सस्ती किराये की आवास योजना हमारे मेहनती प्रवासी मजदूरों को लाभान्वित करेगी. जिससे कोरोना संकटकाल में हर देशवासी को राहत मिलने वाली है. यह के अच्छी योजना साबित होगी.

इसके अलावा सीएम शिवराज ने स्ट्रीट वेंडर्स के शुरु की गई क्रेडिट कार्ड सुविधा पर भी खुशी जताई है. सीएम ने लिखा कि देशभर में लगभग 50 लाख स्ट्रीट वेंडर्स के लिए शुरु की गई विशेष क्रेडिट सुविधा के तहत 5000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. जो उन्हें आवश्यक कार्यशील पूंजी प्रदान करेगा और उन्हें व्यवसाय में वापस लाने में मदद करेगा. ये सभी योजनाएं देश के विकास को एक नयी रफ्तार देगी और भारत को आत्मनिर्भर बनाएगी.

Last Updated : May 14, 2020, 5:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details