भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि, मध्यप्रदेश स्वास्थ्य के क्षेत्र में हमेशा प्रथम रहे, इसके लिए निरंतर प्रयास किए जाएं. (CM Shivraj on Heath Services) भारत सरकार द्वारा मध्यप्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को पुरस्कृत करने की उपलब्धि के साथ आवश्यक है कि, इस दिशा में निरंतर उत्कृष्ट कार्य होता रहे. मध्यप्रदेश में नागरिकों को अच्छी सेवाएं देने वाली स्वास्थ्य संस्थाओं को पुरस्कृत करने की योजना अमल में लाई गई है. चिकित्सक ही पीड़ित मानवता की सबसे बड़ी सेवा करते हैं. कोरोना काल में चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ ने लोगों की अद्भुत सेवा की है. यह समाज का महत्वपूर्ण वर्ग है, श्रेष्ठ कार्य करने वाले चिकित्सक और अन्य कर्मचारी भविष्य में भी पुरस्कृत किए जाएंगे.
कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह में समारोह: स्वास्थ्य विभाग के संपूर्ण कायाकल्प अभियान के शुभारंभ और कायाकल्प पुरस्कार वितरण समारोह को सम्बोधित कर रहे मुख्यमंत्री चौहान ने सम्पूर्ण कायाकल्प अभियान में 66 करोड़ रूपये की राशि प्रदेश की स्वास्थ्य संस्थाओं के प्रभारियों के खातों में ट्रांसफर की. इस राशि से स्वास्थ्य संस्थाओं के बेहतर रख-रखाव और स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप अन्य आवश्यक कार्य करवाए जा सकेंगे. मुख्यमंत्री ने सम्पूर्ण कायाकल्प अभियान में भारत सरकार द्वारा हाल ही में स्वास्थ्य विभाग को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रदत्त रनर अप अवार्ड, एसीएस स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान और आयुक्त स्वास्थ्य डॉ. सुदाम खाडे़ को सौंपा. (MP state complete rejuvenation campaign)