मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

सेना का मनोबल तोड़ने का काम कर रहे हैं राहुल गांधीः सीएम शिवराज - सीएम शिवराज ने साधा राहुल गांधी पर निशाना

गलवान घाटी में चीनी और भारतीय सेना के बीच हुई झड़प पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा सेना पर दिए गए बयान को सीएम शिवराज ने सेना का अपमान बताया. उन्होंने कहा का राहुल गांधी सेना का मनोबल तोड़ने का काम कर रहे हैं.

bhopal news
शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री

By

Published : Jun 23, 2020, 2:08 PM IST

भोपाल। चीनी सेना से भारतीय सेना की झड़प के मुद्दे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भारत की सेना के हौसलों पर सवाल खड़ा करने वाले राहुल गांधी को शर्म नहीं आती. राहुल गांधी सेना को हतोत्साहित कर रहे हैं सेना का अपमान कर रहे हैं.

शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री

सीएम ने कहा कि राहुल को सेना के प्रति इस तरह का बयान देते वक्त यह भी शर्म नहीं आ रही कि वह भारत के नागरिक हैं. वे सेना का मनोबल तोड़ने का काम कैसे कर सकते हैं. जब-जब ऐसी परिस्थिति आती थी विपक्ष में रहते हुए बीजेपी ने हमेशा कांग्रेस सरकार का साथ दिया है. लेकिन कांग्रेस इस हद तक गिर गई है कि उसे पीएम मोदी के विरोध के अलावा कुछ नजर नहीं आता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details