मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

सीएम शिवराज की उद्धव ठाकरे से बात, 'मुश्किल वक्त में ऑक्सीजन की सप्लाई न रोके' - सीएम शिवराज सिंह चौहान

cm shivraj
शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री

By

Published : Sep 10, 2020, 12:18 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 1:42 PM IST

12:16 September 10

सीएम शिवराज की उद्धव ठाकरे से बात, 'मुश्किल वक्त में ऑक्सीजन की सप्लाई न रोके'

शिवराज सिंंह चौहान, मुख्यमंत्री

भोपाल। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते अब प्रदेश ऑक्सीजन की कमी दिखने लगी है. जिसके चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से बात कर ऑक्सीजन सप्लाई न रोकने की बात कही है. सीएम शिवराज ने कहा कि हमने महाराष्ट्र के सीएम से आग्रह किया है कि ऐसे संकट के समय ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं रुकनी चाहिए और पर्याप्त सप्लाई होनी चाहिए.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से चर्चा हुई है, कोरोना मरीजों के कारण महाराष्ट्र में भी ऑक्सीजन की दिक्कत है. लेकिन वह यथासंभव प्रयास करेंगे की ऑक्सीजन की सप्लाई सुनिश्चित कर सकें. सीएम शिवराज ने कहा कि प्रदेश में सरकार ने ऑक्सीजन की वैकल्पिक व्यवस्था भी की है. शुरुआत में मध्यप्रदेश में 50 टन की उपलब्धता थी जिसे बढ़ाकर 120 टन कर लिया गया है. 30 सितंबर तक हम 150 टन ऑक्सीजन की व्यवस्था कर लेंगे.

मध्यप्रदेश को महाराष्ट्र से 20 टन ऑक्सीजन मिलती थी. आईनॉक्स कंपनी नागपुर से सप्लाई करती थी. अब वही कंपनी हमें 20 टन की सप्लाई गुजरात से और उत्तर प्रदेश से करेगी. हमारे यहां जो ऑक्सीजन के छोटे-छोटे प्लांट हैं उनकी क्षमता भी केवल 50 प्रतिशत है. हमने उनको आग्रह किया है कि वह फुल कैपेसिटी से काम करें. ताकि ऑक्सीजन की उपलब्धता को पूरा किया जा सके. सीएम शिवराज ने कहा वह प्रदेश की जनता को आश्वस्त करता हैं कि अब किसी भी पेशेंट के लिए ऑक्सीजन की कमी नहीं रहेगी. 

Last Updated : Sep 10, 2020, 1:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details