भोपाल: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी की जन्म जयंती पर 25 तारीख को होने वाले कार्यक्रम को लेकर बीजेपी ने प्रदेश मुख्यालय में एक अहम बैठक बुलाई, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री सुहास भगत सहित प्रदेश के सभी विधायक और सांसद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से माध्यम से जुड़े, इस दौरान मुख्यमंत्री ने सीबीडीटी की रिपोर्ट में आए नामों पर कार्रवाई को लेकर कहा, मैं एक ही बात कहता हूं, कानून अपना काम करेगा.
पोल कैश मामले पर सीएम शिवराज का बयान ''मैं एक ही बात कहता हूं कानून अपना काम करेगा''
सीएम शिवराज प्रदेश में सीबीडीटी की रिपोर्ट के बाद इन दिनों एक ही चर्चा हो रही है, वह है कैश कांड की और इस रिपोर्ट में ज्यादातर उन नेताओं के नाम हैं, जो वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के साथ हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इस मामले में सवाल किया गया तो उनका एक ही जवाब था कि कानून अपना काम करेगा, शिवराज ने कहा, ''मैं एक ही बात कहता हूं कि कानून अपना काम करेगा''. इस रिपोर्ट में ज्यादातर सिंधिया समर्थकों के नाम हैं और प्रदेश सरकार में मंत्री बिसाहूलाल सिंह का भी नाम शामिल है, ऐसे में अब देखना होगा कि इस रिपोर्ट के आधार पर प्रदेश सरकार किस तरीके से कार्रवाई करती है.
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती पर किसानों को सौगात
25 तारीख को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती है और इस दौरान इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के किसानों को एक और सौगात देने जा रहे हैं, और इसी कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर प्रदेश कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश के सभी विधायक लोकसभा और राज्यसभा के सांसद शामिल हुए. प्रदेश अध्यक्ष वीडियो शर्मा का कहना है कि हमारी सरकार किसान हितैषी है और यही वजह है कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अट्ठारह हजार करोड़ की राशि 9 करोड़ किसानों के खाते में एक क्लिप के माध्यम से डालेंगे.
कृषि मंत्री की चिट्ठी गांव-गांव हर किसान तक पहुचाएंगे शिवराज
किसान सम्मेलन के बाद अब मध्य प्रदेश सरकार भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती पर एक बड़ा आयोजन करने जा रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रयास कर रहे हैं, और किसानों के हित में प्रधानमंत्री 25 तारीख को नौ करोड़ किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ रुपए की राशि एक क्लिक के माध्यम से डालेंगे, और यह कार्यक्रम हर एक गांव में आयोजित किया जाएगा, ब्लॉक स्तर के साथ, हर पंचायत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश को भी किसान सुन सकेंगे. सीएम शिवराज का कहना है मध्य प्रदेश के किसानों को इसका लाभ मिलेगा. केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकार भी किसानों के हित में कदम उठा रही है और इसी कड़ी में सोमवार को दोपहर 20 हजार स्ट्रीट वेंडर्स के खाते में 10-10 हजार रुपए डाले जाएंगे. साथ ही केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की चिट्ठी भी सभी किसानों को भेजी जाएगी.
किसानों को लेकर मध्य प्रदेश सरकार जिस तरीके का आयोजन कर रही है, इससे यह साफ नजर आ रहा है कि कहीं ना कहीं मध्यप्रदेश में किसानों को लेकर किए जा रहे कार्यक्रम से पूरे देश में केंद्र सरकार के किसान हितैषी होने का संदेश दिए जाने का एक प्रयास है, और वर्तमान में जहां एक तरफ किसान आंदोलन हो रहा है, ऐसे में किसानों के हित में केंद्र सरकार के यह फैसले कहीं ना कहीं किसान आंदोलन को शांत करने का भी एक प्रयास माना जा रहा है.