भोपाल।मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनावों में महिला उम्मीदवारों को टिकट देने के मुद्दे पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में चुनावों में 50 प्रतिशत टिकट महिलाओं को दी जाती हैं. हाल ही में होने वाले उपचुनावों का हवाला देते हुए सीएम ने कहा कि हमने चार सीटों में से दो सीट पर महिलाओं को मौका दिया है. आपको बता दें, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में 40 प्रतिशत महिलाओं को मौके देने की घोषणा की थी. जिसके जवाब में सीएम शिवराज ने अपनी बात रखी.
यूपी में 40% महिलाओं को टिकट देगी कांग्रेस
उत्तर प्रदेश में साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसको देखते हुए कांग्रेस एक्शन में आ गई है. इस बीच मंगलवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि यूपी चुनाव में हम 40% टिकट (उम्मीदवार) महिलाओं को देंगें. यह निर्णय उन सब महिलाओं के लिए है जो चाहती हैं कि उत्तर प्रदेश में बदलाव आए, प्रदेश आगे बढ़े. उनका कहना है कि महिलाओं की राजनीति में पूरी भागीदार होगी.