मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

प्रियंका के बयान पर शिवराज का 'पलटवार', बोले- हम उनसे आगे, MP में 50% महिलाओं को चुनाव में उतारा

चुनावों में महिलाओं को मौका देने के मुद्दे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार किया. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि बीजेपी ने मध्य प्रदेश में 50 प्रतिशत महिलाओं को चुनावी मैदान में उतरने का मौका दिया है. बता दें, मंगलवार को प्रियंका गांधी ने यूपी विधानसभा चुनाव में 40 प्रतिशत महिलाओं को मौका देने की बात कही थी.

प्रियंका के बयान पर शिवराज का 'पलटवार'
प्रियंका के बयान पर शिवराज का 'पलटवार'

By

Published : Oct 19, 2021, 10:58 PM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनावों में महिला उम्मीदवारों को टिकट देने के मुद्दे पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में चुनावों में 50 प्रतिशत टिकट महिलाओं को दी जाती हैं. हाल ही में होने वाले उपचुनावों का हवाला देते हुए सीएम ने कहा कि हमने चार सीटों में से दो सीट पर महिलाओं को मौका दिया है. आपको बता दें, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में 40 प्रतिशत महिलाओं को मौके देने की घोषणा की थी. जिसके जवाब में सीएम शिवराज ने अपनी बात रखी.

यूपी में 40% महिलाओं को टिकट देगी कांग्रेस

उत्तर प्रदेश में साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसको देखते हुए कांग्रेस एक्शन में आ गई है. इस बीच मंगलवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि यूपी चुनाव में हम 40% टिकट (उम्मीदवार) महिलाओं को देंगें. यह निर्णय उन सब महिलाओं के लिए है जो चाहती हैं कि उत्तर प्रदेश में बदलाव आए, प्रदेश आगे बढ़े. उनका कहना है कि महिलाओं की राजनीति में पूरी भागीदार होगी.

प्रियंका गांधी ने आगे कहा, '2019 के चुनाव में जब आई थी तो इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की कुछ लड़कियां मिली थी. उन्होंने बताया था कि होस्टल में लड़के-लड़कियों के लिए कानून अलग थे. ये निर्णय उसके लिए जिसने गंगा यात्रा के दौरान मुझसे कहा था कि मेरे गांव में पाठशाला नहीं है. प्रयागराज की पारो के लिए जिसने हाथ पकड़कर कहा कि मैं नेता बनना चाहती हूं'.

चुनाव प्रचार में नेताओं ने लांघी भाषा की मर्यादा, अधर्मी, राक्षस और पापी जैसे शब्दों का हुआ इस्तेमाल

प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि कोई आम लोगों की सुरक्षा नहीं करता, आज सत्ता का नाम ये है कि आप खुलेआम पब्लिक को कुचल सकते हैं. आज नफरत का बोलबाला है, महिलाएं इसे बदल सकती हैं. राजनीति में आप मुझसे कंधा से कंधा मिलाओ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details