मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

IAS पल्लवी जैन से CM शिवराज ने की बात, कोरोना से लड़ने बढ़ाया होसला - कोरोना पॉजिटिव आईएस पल्लवी जैन

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस अब प्रशासनिक अधिकारियों को भी अपनी जद में लेता जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव पल्लवी जैन की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उनसे वीडियो कॉन्फ्रेसिंग जरिए बात की है.

bhopal news
सीएम ने अधिकारियों से की बात

By

Published : Apr 5, 2020, 9:47 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में अब कोरोना उत्पात मचा रहा है, प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारी भी इसकी जद में आए हैं, स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव पल्लवी जैन की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की 3 और अधिकारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद सीएम शिवराज ने सभी अधिकारियों के से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए बात की है.

सीएम ने IAS पल्लवी जैन से की बात

सीएम शिवराज ने पल्लवी जैन से बात करते हुए कहा उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है, वो पूरी तरह से अपना ध्यान रखें और उपचार कराएं. सीएम ने अधिकारियों के कामों की सराहना करते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपनी पूरी मेहनत से काम कर रहे हैं और प्रदेश को कोरोना के इस संक्रमण से बचाने में जुटे हैं.

पल्लवी जैन के अलावा सीएम ने अन्य कई अधिकारियों से भी बात करते हुए उनका स्वास्थ्य हाल जाना, सीएम ने सभी को आश्वासन दिया है कि जब तक वो ठीक नहीं हो जाते, तब तक उनका पूरा ध्यान रखा जाएगा. बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव पल्लवी जैन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद उन्होंने होम आईसोलेट करवा दिया. जबकि आज स्वास्थ्य विभाग के तीन और अधिकारियों की स्वास्थ्य रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिससे अधिकारियों में भी भय का माहौल बन रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details