मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

CM Shivraj Singh आज लेंगे कलेक्टर, SP, IG की क्लास: किसकी थपथपाएंगे पीठ, किसे मिलेगी फटकार - समीक्षा बैठक में क्या होगा

सीएम शिवराज सिंह चौहान सोमवार को जिलों की समीक्षा करेंगे. समीक्षा बैठक में sp-कलेक्टर और IG- कमिश्नर की वर्किंग रिपोर्ट पर चर्चा होगी. पहले ये बैठक 23 अगस्त को होनी थी.

review meeting
CM Shivraj Singh कल लेंगे कलेक्टर, SP, IG की क्लास

By

Published : Sep 19, 2021, 10:23 PM IST

Updated : Sep 20, 2021, 7:11 AM IST

भोपाल। करीब 5 माह बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Cm Shivraj Singh Chouhan) सोमवार को कलेक्टर, कमिश्नर, एसपी आईजी के काम की समीक्षा करेंगे. समीक्षा बैठक में सरकार की आधा दर्जन से ज्यादा योजनाओं के क्रियान्वयन का फीडबैक (Review Meeting) लिया जाएगा. साथ ही सरकार के पास पहुंची योजनाओं के क्रियान्वयन में गड़बड़ियों की रिपोर्ट के आधार पर समीक्षा कर जिलों की टैग रेटिंग के बारे में जानकारी ली जाएगी.समीक्षा बैठक में कानून व्यवस्था (Law And Order review meeting) को लेकर भी चर्चा होगी

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री सभी संभागों के आईजी और कमिश्नर के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के (Cm Shivraj Singh Chouhan) माध्यम से समीक्षा बैठक(Review Meeting) करेंगे. बैठक में सभी संभागों के आईजी और कमिश्नर के अलावा सभी जिलों के एसपी और आईजी भी मौजदू रहेंगे. बैठक में योजनाओं और प्राथमिकताओं वाले कार्यों की समीक्षा की जाएगी. पहले यह बैठक 23 अगस्त को होनी थी, बाद में से 13 सितंबर और फिर इसे 20 सितंबर तक के लिए टाल दिया गया था. सोमवार को होने वाली बैठक में अन्न उत्सव, खाद बीज की उपलब्धता, कोरोना वायरस की लहर के देखते हुए ऑक्सीजन प्लांट की स्थिति पर चर्चा होगी. साथ ही 17 सितंबर से 7 अक्टूबर के बीच जनकल्याण सुराज अभियान कार्यक्रम को लेकर कलेक्टर से चर्चा की जाएगी. बैठक में मुख्यमंत्री सरकार की आधा दर्जन से ज्यादा योजनाओं के(Law And Order review meeting) क्रियान्वयन का फीडबैक लिया जाएगा. इन योजनाओं के क्रियान्वयन के माध्यम से जिलों के अधिकारियों की परफॉर्मेंस देखी जाएगी. कमजोर परफारमेंस वाले अधिकारियों पर कार्रवाई भी सीएम कर सकते हैं.

उमा भारती के शराबबंदी अभियान का सज्जन वर्मा ने किया समर्थन, सिंधिया को लिया आड़े हाथों, कहा- उड्डयन मंत्री बनकर उड़ गए

कानून व्यवस्था की समीक्षा भी की जाएगी

समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री प्रदेश में( Cm Review Meeting) कानून व्यवस्था को लेकर भी चर्चा करेंगे. पिछले दिनों हुई घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री अपनी नाराजगी जता चुके हैं. ऐसी ही घटना को लेकर पिछले दिनों खरगोन एसपी को हटा दिया गया था. हालांकि अभी खरगोन जिले में किसी नए अधिकारी को कमान नहीं सौंपी गई है.

Last Updated : Sep 20, 2021, 7:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details