मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

शिवराज बोले - कांग्रेस को राहुल ही डुबोएंगे, हमें कुछ भी करने की जरूरत नहीं, पंजाब में मची सियासी उठापटक पर दिया बयान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस को डुबाने में जुटे हुए हैं, उनको होते हुए बीजेपी को कुछ करने की जरूरत नहीं है.

शिवराज बोले
शिवराज बोले

By

Published : Sep 29, 2021, 8:53 PM IST

भोपाल।पंजाब में मची सियासी उठापटक के बीच अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान सामने आया. सीएम ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कई आरोप लगाए. शिवराज ने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस को डुबाने में जुटे हुए हैं, उनके रहते बीजेपी को कुछ करने की जरूरत नहीं है. शिवराज ने यह बयान बुधवार को टीकमगढ़ में दिया. वह पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए प्रचार में जुटे हुए हैं.

राहुल ने निपटाई बनी-बनाई सरकार : CM

टीकमगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज ने राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी कांग्रेस को डुबाने में जुटे हुए हैं. बनी-बनाई पंजाब की सरकार निपटा दी. अच्छे खासे अमरिंदर बने हुए थे, सिद्धू के चक्कर में अमरिंदर को हटाया और फिर सिद्धू भी भाग गए. अब राहुल गांधी के होते हुए हमें कुछ करने की जरूरत ही नहीं है'.

मोदी सरकार ने ली युवाओं के भविष्य की सुपारी, कांग्रेस का गंभीर आरोप, बताएं गुजरात में कैसे आई हजारों करोड़ की हेरोइन

कन्हैया कुमार पर भी साधा निशाना

मुख्यमंत्री ने टीकमगढ़ के गोर में जनसभा को संबोधित किया. पंजाब में चल रहे घटनाक्रम के बाद उन्होंने कन्हैया कुमार के कांग्रेस में शामिल होने पर भी सवाल उठाए. सीएम ने कहा कि कांग्रेस अब कन्हैया कुमार जैसे देशद्रोहियों की भर्ती कर रही है. ऐसे लोग कहते थे कि भारत तेरे टुकड़े होंगे. कांग्रेस देश को बर्बाद करने वाली पार्टी है. अब जनता उसे नहीं छोड़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details