भोपाल।सोमवार को नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ईडी के सामने पेशी हुई थी, जिसे लेकर अब मध्यप्रदेश सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. सीएम का कहना है कि यदि गांधी परिवार ने गड़बड़ नहीं की है तो वह डर क्यों रहा है.(CM Shivraj Singh slams Rahul Gandhi) (National Herald Case)
जांच एजेंसी पर दबाव बना रही है कांग्रेस:सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा कि, "राहुल गांधी जी और कांग्रेस ने कोई गड़बड़ नहीं की है, तो डर किस बात का है? ईडी को सच बताएं. ये पहले गड़बड़ करते हैं, फिर जांच एजेंसियों पर दबाव बनाते हैं. जनता इस ढोंग को समझ चुकी है, यह दबाव बनाने से काम नहीं चलेगा. राहुल जी सच बताइये और कुछ नहीं किया है, तो डर क्यों रहे हैं?