मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

शिवराज का कांग्रेस पर निशाना, राज्यसभा में दलित को भेजेगी या राजा को! - digvijay singh Vs phool singh baraiya

राज्यसभा चुनाव की तारीख नजदीक है. प्रदेश में सियासत भी जमकर हो रही है. बीजेपी ने दलित कार्ड खेलते हुए कांग्रेस से राज्यसभा के लिए फूल सिंह बरैया को दिग्विजय सिंह की जगह प्राथमिकता देने की बात कही है. वहीं अब सीएम शिवराज ने भी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यह कांग्रेस ही बता पाएगी कि वह राज्यसभा में दलित को लाना चाहती हैं या राजा को.

cm shivraj
सीएम शिवराज

By

Published : Jun 5, 2020, 3:51 PM IST

भोपाल।प्रदेश में राज्यसभा की तीन सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर जमकर सियासत हो रही है. मध्य प्रदेश में राज्यसभा की 3 सीटों के लिए 19 जून को होने वाले चुनाव के पहले कांग्रेस में खींचतान मची है। कांग्रेस ने राज्यसभा के लिए दो उम्मीदवार दिग्विजय सिंह और फूल सिंह बरैया को मैदान में उतारा है. सीएम शिवराज से जब सवाल किया गया कि कांग्रेस को राज्यसभा में किसे वरीयता देनी चाहिए. जिस पर शिवराज ने तंज कसते हुए कहा कि यह कांग्रेस को देखना है कि वह राज्यसभा में दलित को लाना चाहती है या एक राजा को.

शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री

आगामी उप चुनाव को देखते हुए कांग्रेस के भीतरखाने से भी अलग अलग आवाजें आ रही हैं. कई कांग्रेसी नेताओं की भी सलाह है कि दिग्विजय सिंह की जगह पार्टी को फूल सिंह बरैया को राज्यसभा भेजने के लिए वरीयता दी जाए. बीजेपी के कई नेताओं ने भी इस मामले में फूल सिंह बरैया का बार बार नाम लेकर राजनीति को हवा दी है. कांग्रेस की तरफ से राज्यसभा के लिए दो उम्मीदवारों का पर्चा दाखिल किया गया है. लेकिन विधायकों की संख्या-बल के हिसाब से कांग्रेस एक सीट ही जीतती दिख रही है. मौजूदा स्थिति में बीजेपी की 2 सीटों पर जीत निश्चित मानी जा रही है. ऐसे में उपचुनाव को देखते हुए कांग्रेस भी पशोपेश में नजर आ रही है कि दिग्विजय सिंह और फूल सिंह बरैया में से किसे राज्यसभा भेजा जाए. लेकिन फिलहाल एमपी में राज्यसभा चुनाव को लेकर बयानों से महौल गर्म है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details