मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

CM Commissioner Collectors Conference Bhopal: 12 मार्च को होने वाली कॉन्फ्रेंस तीसरी बार टली, अगली तारीख का इंतजार - BHOPAL CM INSTRUCTION STRICT ACTION

भोपाल में 12 मार्च को होने वाली सीएम कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस तीसरी बार टल गई है. इसकी मुख्य वजह मुख्यमंत्री की व्यस्तता माना जा रहा है. अभी अगली तारीख का ऐलान नहीं किया गया है, इसके पहले 9 फरवरी के बाद 21 फरवरी को इस कॉन्फ्रेंस का होना तय किया गया था.

CM collector commissioner conference postponed third time
सीएम कलेक्टर कमिश्नर कॉन्फ्रेंस तीसरी बार टली

By

Published : Mar 9, 2022, 7:14 AM IST

भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा ली जाने वाली कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस फिर टल गई है. 12 मार्च को होने वाली कॉन्फ्रेंस की तारीख स्थगित कर दी गई. यह कॉन्फ्रेंस तीसरी बार स्थगित हुई है, अब नई तारीख का ऐलान बाद में किया जाएगा. इसके पीछे की वजह सीएम की व्यस्तता मानी जा रही है. विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है और इसमें लगातार विपक्ष हंगामा भी करने वाला है. अधिकारियों के मुताबिक सीएम विधानसभा में भी समय देंगे, लिहाजा इस कॉन्फ्रेंस को अभी स्थगित किया गया है.

20 जनवरी को हुई थी कलेक्टर कमिश्नर कॉन्फ्रेंस

इस कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में प्रदेश में पनपते भूमाफिया, खनन माफिया उन्हें लेकर कितनी कार्रवाई की गई. इसकी समीक्षा की गई थी, साथ ही महिलाओं के खिलाफ अपराध के साथ कितने प्रकरण सुलझाए गए, इस पर विस्तृत जानकारी. इसके अलावा सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतें और उनके निराकरण को लेकर अधिकारियों से सीएम चर्चा करने वाले थे. स्थगित हुई 12 मार्च को होने वाली कॉन्फ्रेंस को इसके पहले 9 फरवरी के बाद 21 फरवरी को होना तय किया गया था.

MP budget 2022-23 : कैसा होगा मध्यप्रदेश का बजट, क्या है खास, किसे क्या मिलेगा, कैसे तैयार होता है बजट ...यहां जानिए सब कुछ

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details