आज की वो खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
1. अब आप होशंगाबाद नहीं नर्मदापुरम में हैं, सरकारी नोटिफिकेशन जारी होने के बाद लगी मुहर
नर्मदा जयंती पर होशंगाबाद का नाम बदलकर नर्मदापुरम कर दिया गया है. इसे लेकर नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है. कल मंगलवार को मुख्य समारोह के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नाम बदले जाने की औपचारिकता पूरी करेंगे.(Hoshangabad is now Narmadapuram).पढ़े पूरी खबर.
2. Hamidia Fire Case: बच्चों की मौत का मुआवजा और दोषियों पर FIR की मांग को लेकर याचिका दायर, HC ने सरकार से मांगा जवाब
भोपाल के कमला नेहरू हॉस्पिटल में बीते नवंबर लगी आग की घटना में हुई बच्चों की मौत के मुआवजे और दोषिय़ों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर जबलपुर हाईकोर्ट (Jabalpur high court) में याचिका दायर की गई है. मामले को लेकर हाईकोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा है. याचिका पर अगली सुनवाई दो हफ्ते बाद होगी. पढ़े पूरी खबर.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1. फिर शुरू हुई DNA Politics, पीसी शर्मा ने कहा- जिसमें कांग्रेस का डीएनए नहीं था वही बिके
आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस ने अपना मोर्चा खोल दिया है. सोमवार को पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने जबलपुर में कहा कि भाजपा कांग्रेस की नकल कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा बूथ विस्तारक के नाम पर, जो कार्यक्रम कर रही है, वह कांग्रेस की नकल है.पढ़े पूरी खबर.
2. लता दीदी के लिए दुआ में उठे शाहरुख के हाथ, फूंक मारने को थूकना बता मचा बवाल: हिंदू महासभा ने की पुलिस में शिकायत
लता मंगेशकर के निधन पर पूरा देश शोक में डूबा है. रविवार को उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए बड़े-बड़े लोगों का तांता लगा रहा. बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख ने भी उन्हें अंतिम सलामी दी, अब इसे लेकर नया विवाद शुरू हो गया है. पढ़े पूरी खबर
3. प्रज्ञा ठाकुर के मोबाइल पर भेजी आपत्तिजनक तस्वीरें, पहले भी सेक्सटॉर्शन के शिकार हो चुके हैं एमपी के नेता
भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने आपत्तिजनक तस्वीरें भेजी हैं. साथ ही उन्हे जान से मारने की धमकी भी दी है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. (Pragya Thakur received death threats). पढ़े पूरी खबर.
4. 'दिग्विजय सिंह जहां जाते हैं बंटाधार कर देते हैं', 'राजा साहब' के यूपी दौरे पर मंत्री विश्वास सारंग ने ली चुटकी
प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने दिग्विजय सिंह के सूपी दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि वो जहां जाते हैं, बंटाधार कर देते हैं. वहीं पंजाब में चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम फेस बनाने पर कहा कि इससे साबित होता है कि नवजोत सिंह सिद्धू को 11 खिलाड़ियों में भी जगह नहीं मिल पाई है. (Vishwas Sarang comment on Digvijay). पढ़े पूरी खबर.
5. उज्जैन पहुंचीं छत्तीसगढ़ की राज्यपालः पीएम मोदी की तारीफ, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल और सीएम के टकराव को बताया नुकसानदेह
छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सोमवार को उज्जैन पहुंचीं. यहां उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर के साथ-साथ अन्य मंदिरों में दर्शन किए. राज्यपाल अनुसुईया उइके ने पीएम मोदी के काम की तारीफ की. साथ ही पश्चिम बंगाल में राज्यपाल और सीएम के बीच टकराव को समाज और सरकार के लिए नुकसानदेह बताया. (Chhattisgarh Governor Anusuiya Uikey).पढ़े पूरी खबर.
6. Narmada Jayanti 2022:ओंकारेश्वर में दिखा अलौकिक नजारा, आकर्षक रोशनी से जगमगा उठी तीर्थनगरी
खंडवा। देश के बाहर ज्याेर्तिलिंग में से एक ओंकारेश्वर में सोमवार को नर्मदा जयंती पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. वहीं शाम होते ही पानी में तैरते दीपों से तीर्थनगरी जगमगा उठी. नागर घाट, गौमूख घाट, कोटी तीर्थ घाट और अभय घाट पर श्रद्धालुओं ने स्नान किया. पढ़े पूरी खबर.
7. वेलेंटाइन डे पर पुलिस अलर्ट! युवतियों को जागरुक करने गई पुलिस को देखकर भागी छात्राएं
इंदौर की लड़कियों को सशक्त बनाने की कोशिश में पुलिस जुटी है. शहर में महिलाओं के खिलाफ होते अपराध को रोकने के लिए स्कूल-कॉलेजों में पढ़ने वाली छात्राओं को सतर्क किया जा रहा है. इसके लिए पुलिस की टीम स्कूल-कॉलेज जाकर युवतियों से बात कर रही है, उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक कर रही है. (Indore Police alerting girls)पढ़े पूरी खबर
8. पीएम मोदी आक्रामक, कहा- विपक्ष ने सदन जैसी पवित्र जगह का प्रयोग देश की बजाय दल के लिए किया
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर लोक सभा में चार दिनों तक चर्चा की गई. संसद में बजट सत्र के छठे दिन पीएम मोदी ने धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि दूसरे विश्व युद्ध के बाद दुनिया में बड़ा बदलाव आया है. पीएम मोदी ने कहा, पीएम मोदी ने लोक सभा में विपक्ष पर हमला करते हुए कहा, सदन जैसी पवित्र जगह देश के बजाय दल के लिए प्रयोग किया. पढ़ें पूरी खबर.
9. UP Assembly Election: पहले फेज में 'जाट लैंड' पर टिकी यूपी की सियासत
उत्तर प्रदेश में पहले दौर के मतदान (first round of voting) में मात्र 3 दिन बाकी है और यह चरण खास तौर पर बीजेपी के लिए काफी मायने रखता है. क्योंकि पिछली बार पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सीटों ने ही भाजपा को चुनाव में अच्छी बढ़त दिलाई थी. यही वजह है कि फर्स्ट फेज के चुनाव के अंतिम चरण में पार्टी ने अपने वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ प्रधानमंत्री के चौपाल कार्यक्रम भी लगाए हैं. ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की रिपोर्ट.पढ़ें पूरी रिपोर्ट.
10. गोवा में कम महिलाओं को टिकट देने से प्रियंका खफा, पार्टी नेताओं से कही बड़ी बात
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने गोवा में रैली की (Priyanka Gandhi goa rally). प्रियंका ने गोवा में कम महिलाओं को टिकट दिए जाने पर नाराजगी जताई. प्रियंका ने एक नेता को यूपी जाकर देखने की नसीहत दी. पढे़ं पूरी खबर.
11. सिंधिया को ममता का जवाब, राजनीति न करें, एयरपोर्ट के लिए लोगों को बेघर नहीं कर सकती
पश्चिम बंगाल सीएम बनर्जी ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया को दो टूक जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि वे एयरपोर्ट बनाने के लिए लोगों को बेघर नहीं कर सकतीं. उन्होंने सिंधिया से कहा कि वे इस मुद्दे पर राजनीति न करें. पढे़ं पूरी खबर.