दमोह। कुंडलपुर में चल रहे आठ दिवसीय पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव में भाग लेने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी साधना से सहित कुंडलपुर/बांदकपुर पहुंचे. जहां वह बड़े बाबा के मंदिर में पूजन करने पहुंचे. पूजन के पश्चात मुख्यमंत्री ने पत्नी सहित आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया. इस मौके पर पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया, विधायक पीएल तंतुवाय, राहुल सिंह लोधी सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने मांस मदिरा को लेकर घोषणा भी की.
मुख्यमंत्री का हुआ स्वागत.
मुख्यमंत्री का हुआ स्वागत. मुख्यमंत्री का हुआ स्वागत. पत्नी माथे पर मुकुट धारण कर किया पूजन.
पत्नी माथे पर मुकुट धारण कर किया पूजन. मुख्यमंत्री ने पत्नी सहित लिया महाराज का आशीर्वाद.
मुख्यमंत्री ने पत्नी सहित लिया महाराज का आशीर्वाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी साधना सहित बड़े बाबा की आरती उतारी.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी साधना सहित बड़े बाबा की आरती उतारी. मुख्यमंत्री ने की घोषणा
मुख्यमंत्री चौहान ने घोषणा करते हुए कहा कि, इस कुंडलपुर को पवित्र क्षेत्र घोषित करता हूं. यहां पर चार किलोमीटर के दायरे में मांस मदिरा का विक्रय प्रतिबंधित किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि, सचमुच में देखा तो नहीं है पर इससे सुंदर स्वर्ग भी क्या होगा. आने वाली पीढ़ियां यह विश्वास नहीं कर पाएंगी कि, इस धरती पर चलते फिरते आस्था के कोई भगवान भी आए थे. चौहान ने कहा कि, यह ऐसा तीर्थ स्थल बन रहा है जहां दुनियाभर से लोग दर्शन करने आएंगे.
सिंधिया भी होंगे शामिल
केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी पंचकल्याणक महामहोत्सव में शामिल होंगे. सिंधिया 23 फरवरी की सुबह भोपाल से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर कुण्डलपुर पहुचेंगे. जिसके बाद यहां से वह शिवपुरी के लिए रवाना होंगे.