रायसेन। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) मंगलवार को रायसेन के सिलवानी के ग्राम खमरिया पहुंचे. सीएम ने यहां होली के दिन हुए खूनी संघर्ष में घायल हुए लोगों और पीड़ित परिवार से मुलाकात की. इस दौरान सीएम ने कहा कि यह घटना दुखद है, लेकिन अपराधियों को किसी भी स्थिति में नहीं छोड़ा जाएगा. मुख्यमंत्री ने परिजनों को आश्वस्त किया कि घटना में घायल हुए लोगों का भोपाल के हमीदिया हॉस्पिटल में बेहतर इलाज हो रहा है. सीएम ने दोषियों के खिलाफ भी कठोरतम कार्रवाई किए जाने का आश्वासन भी दिया.
पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे सीएम शिवराज, बोले- घटना दुखद, दोषियों को नहीं बख्शेंगे भोपाल में भी कर चुके हैं मुलाकात
इसके पहले सीएम भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भी घटना में घायल हुए लोगों से मुलाकात कर चुके हैं. सीएम मृतक राजू आदिवासी के परिवार को 5 लाख रुपये की सहायता राशि देने और गंभीर घायल हरि सिंह, रामजी भाई को 2-2 लाख रुपये की राशि दिए जाने का एलान कर चुके हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने घायलों के बेहतर से बेहतर इलाज के लिए निर्देश भी दिए थे.
एमपी के रायसेन में खूनी संघर्ष: गांव में अभी भी पुलिस तैनात, 338 लोगों पर मामला दर्ज, 38 नामजद, 13 गिरफ्तार
यह है पूरा मामला
खमरिया पौंडी गांव में रास्ते से निकले की बात पर बीते शुक्रवार को मारपीट हो गई थी. विवाद ने गंभीर रूप ले लिया और लाठी, डंडे, गोलियां तक चल गईं जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी, जबकि 50 लोग घायल हुए थे. उपद्रवियों ने इस दौरान दो दुकान और दो बाइक को भी आग के हवाले कर दिया था. घटना की जानकारी मिलने के बाद गांव में उपद्रव रोकने के लिए भारी मात्रा में पुलिस बल को तैनात किया गया. फिलहाल हालात काबू में हैं. स्थानीय प्रशासन को मामले की पड़ताल करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं.
रायसेन खूनी संघर्ष में उजड़ गया परिवार, 3 मासूमों के सिर से उठा पिता का साया, राजू को याद करते ही बिलख उठती है पत्नी
स्थानीय कार्यक्रम से सीएम ने किया ऐलान
पीड़ित परिवार से मुलाकात करने के बाद मुख्यमंत्री रायसेन में एक कार्यक्रम में शामिल हुए जहां उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 870 हितग्राहियों को आवास स्वीकृति का आदेश दिया है. साथ ही 190 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, 15 हितग्राहियों को पेंशन स्वीकृति, लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत 9 लाड़लियों को स्वीकृति आदेश तथा राष्ट्रीय परिवार सहायता के तीन प्रकरणों में 60 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की. कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज ने दिव्यांगजनों को ट्रायसकिल, व्हीलचेयर, बैशाखी तथा मानसिक रूप से दिव्यांगों को एजुकेशन किट भी वितरित की.