भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश को कोरोना मुक्त बनाना है, इसलिए किल कोरोना अभियान लगातार जारी रहेगा. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 1 जून से प्रदेश धीरे-धीरे अनलॉक होगा. उन्होंने कहा कि तीसरी लहर की तैयारी हमें अभी से ही करना होगा.
1 JUNE से MP होगा UNLOCK, CM बोले- 31 मई तक प्रदेश को करेंगे कोरोना मुक्त - मध्य प्रदेश कोरोना अपडेट
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करना होगा. हमें अभी से ही तीसरी लहर के लिए तैयार रहना है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से बात करते हुए कहा कि प्रदेश को कोरोना मुक्त करना है इसलिए माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाना होगा, जिससे संक्रमण के चेन तोड़ी जा सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि वैक्सीनेशन अभियान को गति देने की आवश्यकता है.
मुख्यमंत्री ने कोरोना पर मंथन करते हुए कहा कि संक्रमण को रोकने के लिए आयोजनों पर नजर रखनी होगी. उन्होंने कहा कि हम 31 मई तक कोरोना से जंग जीतने की कोशिश करेंगे.
Last Updated : May 22, 2021, 12:17 PM IST