भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को दिल्ली पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान सीएम ने प्रदेश के विकास को लेकर पीएम से बात की. उन्होंने प्रधानमंत्री को हाल ही में प्रदेश में तैयार हो चुकीं स्टार्ट अप पॉलिसी की जानकारी भी दी. मोदी से मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया को ब्रीफिंग करते हुए बताया कि अगल साल 2023 में 9 जनवरी को इंदौर में प्रवासी भारतीय दिवस (Pravasi Bharatiya Divas) का मनाया जाएगा. उसके पहले 7 और 8 जनवरी को इनवेस्टर समिट का आयोजन होगा, जिसका निमंत्रण उन्होंने प्रधानमंत्री को दिया है.
पीएम के सामने पेश किया सरकार का रिपोर्ट कार्ड :मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम को प्रदेश सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश किया. उन्होंने बताया कि उज्जैन के महाकाल मंदिर परिसर में कई निर्माण किए गए हैं. इसके लोकापर्ण के लिए प्रधानमंत्री मोदी को आमंत्रित किया. पीएम मोदी ने इस पर हामी भी भर दी है. जल्द ही कार्यक्रम की तारीख का ऐलान किया जाएगा. वहीं सीएम ने पीएम से स्टार्टअप पॉलिसी (startup policy) की लांचिंग के लिए समय मांगा, तो पीएम ने मई महीन की बात कही.
भोपाल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ली बैठक, कहा- अब देश में लागू किया जाएगा कॉमन सिविल कोड