मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

पीएम मोदी से मिले सीएम शिवराज, कहा- दो लाख लोगों को मिलेगा रोजगार, गेहूं एक्सपोर्ट और महाकाल मंदिर कॉरिडोर रहे मुख्य कंसर्न

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी और सीएम शिवराज के बीच राजनीतिक मसलों समेत प्रदेश से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. इसके अलावा प्रदेश में दो लाख लोगों को रोजगार दिया जाएगा.

CM Shivraj met PM Modi
पीएम मोदी से मिले सीएम शिवराज

By

Published : Apr 23, 2022, 2:25 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को दिल्ली पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान सीएम ने प्रदेश के विकास को लेकर पीएम से बात की. उन्होंने प्रधानमंत्री को हाल ही में प्रदेश में तैयार हो चुकीं स्टार्ट अप पॉलिसी की जानकारी भी दी. मोदी से मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया को ब्रीफिंग करते हुए बताया कि अगल साल 2023 में 9 जनवरी को इंदौर में प्रवासी भारतीय दिवस (Pravasi Bharatiya Divas) का मनाया जाएगा. उसके पहले 7 और 8 जनवरी को इनवेस्टर समिट का आयोजन होगा, जिसका निमंत्रण उन्होंने प्रधानमंत्री को दिया है.

पीएम के सामने पेश किया सरकार का रिपोर्ट कार्ड :मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम को प्रदेश सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश किया. उन्होंने बताया कि उज्जैन के महाकाल मंदिर परिसर में कई निर्माण किए गए हैं. इसके लोकापर्ण के लिए प्रधानमंत्री मोदी को आमंत्रित किया. पीएम मोदी ने इस पर हामी भी भर दी है. जल्द ही कार्यक्रम की तारीख का ऐलान किया जाएगा. वहीं सीएम ने पीएम से स्टार्टअप पॉलिसी (startup policy) की लांचिंग के लिए समय मांगा, तो पीएम ने मई महीन की बात कही.

भोपाल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ली बैठक, कहा- अब देश में लागू किया जाएगा कॉमन सिविल कोड

प्रदेश में हर माह होगा रोजगार दिवस का आयोजन:मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से प्राकृतिक खेती में मध्यप्रदेश की प्रगति पर चर्चा की. प्रदेश के गेहूं निर्यात की उपलब्धि से प्रधानमंत्री को अवगत कराया. सीएम ने बताया कि प्रदेश में गेहूं की अच्छी फसल हुई है. 20 लाख मीट्रिक टन गेहूं एक्सपोर्ट हो सकता है. इसके अलावा निर्यात के लिए निर्यातकों को दी जा रही सहुलियतों के बारे में बताया. अडॉप्ट एन आंगनवाड़ी में प्रगति एवं नवाचारों के पीएम को अवगत कराया. प्रधानमंत्री मोदी ने रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सीएम से कहा. इसके तहत प्रदेश में हर माह रोजगार दिवस आयोजित किया जाएगा. इसमें दो लाख लोगों को रोजगार दिया जाएगा.

आदिवासी वर्ग के लिए उठाए गए प्रयासों पर चर्चा: सीएम शिवराज ने पीएम मोदी से आदिवासी वर्ग के लिए प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहे प्रयासों को लेकर भी चर्चा की. खरगोन में हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद प्रदेश के लॉ एंड ऑर्डर, नक्सल समस्या, स्लीपर सेल के आतंकियों की गिरफ्तारी से जुड़ी जानकारी पीएम मोदी को दी. इसके अलावा भी पीएम को कई मुद्दों से अवगत कराया.

(CM Shivraj met PM Modi) (Modi invited to inaugurate Mahakal Corridor) (Employment day organized in MP)

ABOUT THE AUTHOR

...view details