मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Raksha Bandhan कोविड काल में अनाथ हुए बच्चे CM शिवराज को बांधेंगे राखी, मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना की होगी शुरुआत - शिवराज के साथ अनाथ बच्चे मनाएंगे रक्षाबंधन 2022

"मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना" के अंतर्गत प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान आज यानी 12 अगस्त रक्षा-बंधन के पर्व पर इस योजना के हितग्राही बच्चों से सीधा संवाद करेंगे. इस कार्यक्रम में प्रदेश के अलग-अलग जिलों से लगभग 250 बच्चे शामिल होंगे. Raksha Bandhan, chief minister covid 19 bal seva yojana

chief minister covid 19 bal seva yojana
शिवराज के साथ अनाथ बच्चे मनाएंगे रक्षाबंधन 2022

By

Published : Aug 12, 2022, 11:10 AM IST

भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रक्षा-बंधन के पर्व पर 12 अगस्त को "मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना" के हितग्राही बच्चों से सीधा संवाद करेंगे, कार्यक्रम में भोपाल की बाल देख-रेख संस्थाओं के भी बच्चों को आमंत्रित किया गया है. मुख्यमंत्री निवास पर प्रात: 11 बजे होने वाले इस कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों से लगभग 250 बच्चे शामिल होंगे, इस दौरान बच्चों द्वारा मुख्यमंत्री को रक्षा सूत्र बांधे जायेंगें और विभिन्न प्रस्तुति भी दी जाएगी. मुख्यमंत्री चौहान आमंत्रित बच्चों को उपहार वितरित भी करेंगे. Raksha Bandhan, chief minister covid 19 bal seva yojana

फोस्टर केयर अंतर्गत 2040 बच्चों होंगे लाभान्वित:संचालक महिला-बाल विकास डॉ. राम राव भोंसले ने बताया कि, "जो बच्चे इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पायेंगें, उनसे मुख्यमंत्री वीडियो कांन्फ्रेंस के माध्यम से संवाद करेंगें, कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन सहित क्षेत्रीय चैनल एवं सोशल मीडिया से किया जाएगा. प्रदेश में कोविड के कारण अनाथ हुए बच्चों की सहायता के लिये शुरू की गई, मुख्यमंत्री कोविड बाल सेवा योजना के 1399 हितग्राहियों को प्रति माह 5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता, निःशुल्क खाद्यान्न वितरण और शिक्षा सम्बन्धी सहायता प्रदान की जा रही है. प्रदेश में ऐसे बच्चे जिनके माता या पिता में से किसी एक की मृत्यु कोविड के दौरान हुई है और परिवार विषम आर्थिक परिस्थिति में है, उनको स्पॉन्सरशिप तथा फोस्टर केयर योजना में 2 हजार रुपये प्रतिमाह प्रति बच्चे के मान से लाभ दिया जा रहा है. प्रदेश में शासकीय स्पॉन्सरशिप तथा फोस्टर केयर अंतर्गत 2040 बच्चों को लाभान्वित किया जा रहा है. शासकीय स्पॉन्सरशिप के अतिरिक्त निजी स्पॉन्सरशिप में औद्योगिक इकाइयों, समाजसेवी संगठनों, व्यापारियों और गणमान्य नागरिकों द्वारा 5647 बच्चों को स्पांसर किया गया है, जो देश में अपनी तरह की अभिनव पहल है."

Aazadi ka amrit mahotsav Bhopal: टीचर बने CM शिवराज, स्कूल में ली क्लास, मामाजी ने रोचक अंदाज में दिए स्टूडेंट्स के सवालों के जवाब

'मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना' की होगी शुरुआत:डॉ. राम राव भोंसले ने आगे बताया कि, "प्रदेश में ऐसे बच्चे जो किसी भी कारण से अनाथ हो गए हैं और अपने सम्बन्धियों या संरक्षकों के साथ जीवन-यापन कर रहे हैं, उनको सहायता प्रदान करने तथा बाल देख-रेख संस्थाओं को छोड़ने वाले 18 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों को आर्थिक एवं शैक्षणिक सहयोग देकर समाज में पुनर्स्थापित करने हेतु नवीन "मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना" भी प्रारम्भ की जा रही है. इसमें न केवल समुदाय के अनाथ बच्चों को आर्थिक सहायता, वरन् बाल देख-रेख संस्थाओं से निर्मुक्त होने वाले 18 वर्ष से अधिक के बच्चों को आफ्टर केयर अंतर्गत व्यावसायिक प्रशिक्षण, इंटर्नशिप एवं कोचिंग में सहायता के लिये 5 हजार रुपये प्रतिमाह की सहायता भी दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details