भोपाल : मध्य प्रदेश में आमजन की सेहत सुधार के लिए एक और बड़ा कदम उठाया गया है. राजधानी में आयोजित एक समारोह में दो हजार से अधिक एंबुलेंस राज्य के विभिन्न हिस्सों में भेजी गई हैं. वहीं कांग्रेस ने इन एंबुलेंस में कई का पंजीयन छत्तीसगढ़ का होने की आरोप लगाया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने राजधानी के लाल परेड ग्राउण्ड भोपाल में आपातकालीन एम्बुलेंस सेवाओं के विस्तार के लिये एकीकृत रेफरल ट्रांसपोर्ट प्रणाली (Integrated referral transport system) में 2052 संजीवनी एम्बुलेंस (Sanjeevani Ambulance) और जननी एक्सप्रेस (Janani express) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इस मौके पर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा "संजीवनी 108 एंबुलेंस वास्तव में संजीवनी की तरह कार्य करती है. बीमार, घायल या दुर्घटनाग्रस्त को यदि समय पर अस्पताल पहुंचाकर इलाज मिल जाए, तो उसका जीवन बचाया जा सकता है" मुख्यमंत्री चौहान ने सिंगल क्लिक से 'एमपी 108 संजीवनी' (MP 108 sanjeevani app) एप भी लांच किया. कार्यक्रम में एंबुलेंस सेवा पर केंद्रित लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के 38 जिला चिकित्सालयों में सीटी स्केन मशीनों ने कार्य करना शुरू कर दिया है. प्रदेश में चिकित्सकों की नियुक्ति का अभियान जारी है. हाल ही में 374 चिकित्सकों को नियुक्त किया गया है.