भोपाल।मध्य प्रदेश की तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट में वोटिंग हुई. इस बीच बीजेपी-कांग्रेस के बीच जुबानी जंग भी तेज होती गई. . मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर मतदान को प्रभावित करने के आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पोलिंग बूथों में जाकर गुंडागर्दी की और बीजेपी कार्यकर्ताओं को डराया-धमकाया. दूसरी तरफ कांग्रेस ने भी बीजेपी के जनजातीय गौरव संवाद कार्यक्रम पर सवाल उठाए, और इसे आचार संहिता का उल्लंघन करार दिया.
कांग्रेस पोलिंग बूथ में कर रही गुंडागर्दी : CM
सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेस उपचुनाव में संभावित पराजय से बौखला गई है. चुनाव के पहले भी उन्होंने अनैतिक साधनों का इस्तेमाल किया. पैसे बांटे, गुंडागर्दी और दादागिरी की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जनता को धमकाया. विशेषकर पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र में मारपीट की गई. पृथ्वीपुर शहर में पोलिंग बूथ 94 सहित अनेकों पोलिंग बूथ पर जनता को धमकाया, डराया और भगाया. कांग्रेस के पोलिंग एजेंटों ने बीजेपी कार्यकर्ता को डराया, धमकाया र पीटने का काम किया.
अनैतिकता की हद हो गई : शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए आगे कहा कि अनैतिकता की हद हो गई है. पहले भी अनैतिक साधनों का उपयोग किया और अब संभावित पराजय से बौखलाकर डराना धमकाना, हजार-हजार रुपए में वोट का लालच देना. ये सारे काम कांग्रेस कर रही है.
मतदान केंद्र में बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, शादी से पहले जिम्मेदार नागरिक का निभाया फर्ज, Video देखें