मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

CM शिवराज ने मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किया 1 माह का वेतन, लोगों से सावधान रहने की अपील - शिवराज सिंह चौहान ने जमा किया एक माह का वेतन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किया है. उन्होंने सभी विधायकों से भी इस कोरोना वायरस से लड़ने में सहभागिता निभाने की अपील की है.

cm shivraj
सीएम शिवराज सिंह चौहान

By

Published : Mar 25, 2020, 11:24 PM IST

भोपाल।सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए अपने एक माह के वेतन को देने की घोषणा की है. सीएम शिवराज ने सभी विधायकों से भी अपील की है कि वे भी इसमें सहभागी बनें. शिवराज ने लोगों से सावधान रहने की बात कही है.

एचईजी कंपनी भोपाल की ओर से मुख्यमंत्री को कोरोना वायरस से निपटने में आवश्यक उपाय करने के लिये एक करोड़ रूपये का चेक मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा किया गया है. सीएम ने कहा है कि मध्यप्रदेश विधानसभा में 27 मार्च को लेखानुदान नहीं होगा. ऑडिनेंस लाकर धन की व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने कहा है कि अभी लड़ाई सिर्फ कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने की है. सीएम शिवराज ने सभी विधायकों से अपने घरों में रहकर कार्यकर्ताओं से बात करते रहने की बात कही है.

लॉकडाउन को बनाए सफल

सीएम शिवराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संपूर्ण देश को कोरोना से बचाने के लिये 21 दिनों तक लॉकडाउन करने फैसले का स्वागत किया. उन्होंने कहा है कि यह कठिन समय सभी नागरिकों के लिये तपस्या और साधना का समय है. मध्यप्रदेश सरकार अपनी तरफ से कोरोना से लड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. सर्वाधिक जरूरी है कि कोरोना संक्रमण को फैलाने से रोकने वाली चेन को सब मिलकर तोड़ डालें. सीएम ने कहा कि प्रदेश के किसी भी नागरिक को परेशान होने की जरुरत नहीं है. राज्य सरकार उन्हें हर सुविधा उपलब्ध कराएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details