भोपाल।सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए अपने एक माह के वेतन को देने की घोषणा की है. सीएम शिवराज ने सभी विधायकों से भी अपील की है कि वे भी इसमें सहभागी बनें. शिवराज ने लोगों से सावधान रहने की बात कही है.
एचईजी कंपनी भोपाल की ओर से मुख्यमंत्री को कोरोना वायरस से निपटने में आवश्यक उपाय करने के लिये एक करोड़ रूपये का चेक मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा किया गया है. सीएम ने कहा है कि मध्यप्रदेश विधानसभा में 27 मार्च को लेखानुदान नहीं होगा. ऑडिनेंस लाकर धन की व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने कहा है कि अभी लड़ाई सिर्फ कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने की है. सीएम शिवराज ने सभी विधायकों से अपने घरों में रहकर कार्यकर्ताओं से बात करते रहने की बात कही है.