सीहोर।गुरुवार को दो साल बाद एक बार फिर मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना (KanyaDan yojna) की फिर से शुरुआत की गई. इस मौके पर सीएम के गृहजिले सीहोर में 500 दूल्हों की बारात निकाली गई. खास बात यह थी कि खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj singh Chauhan) पत्नी साधना सिंह, प्रभारी मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी बैंड बाजे के साथ बारात लेकर पहुंचे. इस मौके पर पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया. जगह-जगह मुख्यमंत्री सहित बारात व दूल्हों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया गया. इस मौके पर जमकर आतिशबाजी की गई.(KanyaVivahMP)
लोगों ने किया बारातियों का स्वागत : सामुहिक विवाह- निकाह योजना के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में दूल्हे सवार थे. जिनपर जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई. भाजपा युवा मोर्चा की टोली बारात के आगे-आगे बैंड की धुन पर नाचते हुए चल रही थी. विवाह स्थल पर बारात के पहुंचने के बाद पुरोहित ने मंत्रोच्चार के साथ विवाह संस्कार सम्पन्न कराया. सभी वर-वधु एक दूसरे को वरमाला पहनाई और सात फेरों के साथ परिणय सूत्र में बंध गए. वर-वधु के परिजनों ने एक दूसरे को बधाई दी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और साधना सिंह ने सभी वर-वधुओं को वेदी पर पहुंच कर नव दाम्पत्य जीवन के मंगलमय होने का आशीर्वाद दिया.