मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Kanya Vivah MP: कन्या विवाह योजना 2.O का किया शुभारंभ, CM के गृह जिले में दाम्पत्य बंधन में बंधे 500 जोड़े - सीहोर बैंड बाजे के साथ बारात निकली बारात

मुख्यमंत्री (Shivraj singh Chauhan) शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी साधना सिंह सहित प्रदेश में कन्या विवाह योजना की एक बार फिर से इस योजना की शुरूआत की. सीएम के गृहजिले नसरुल्लागंज, सीहोर में सीएम ने कन्याओं का पूजन कर नव दंपत्तियों के कल्याण की प्रार्थना की. (KanyaVivahMP)

Shivraj singh Chauhan
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना

By

Published : Apr 21, 2022, 11:00 PM IST

सीहोर।गुरुवार को दो साल बाद एक बार फिर मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना (KanyaDan yojna) की फिर से शुरुआत की गई. इस मौके पर सीएम के गृहजिले सीहोर में 500 दूल्हों की बारात निकाली गई. खास बात यह थी कि खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj singh Chauhan) पत्नी साधना सिंह, प्रभारी मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी बैंड बाजे के साथ बारात लेकर पहुंचे. इस मौके पर पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया. जगह-जगह मुख्यमंत्री सहित बारात व दूल्हों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया गया. इस मौके पर जमकर आतिशबाजी की गई.(KanyaVivahMP)

लोगों ने किया बारातियों का स्वागत : सामुहिक विवाह- निकाह योजना के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में दूल्हे सवार थे. जिनपर जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई. भाजपा युवा मोर्चा की टोली बारात के आगे-आगे बैंड की धुन पर नाचते हुए चल रही थी. विवाह स्थल पर बारात के पहुंचने के बाद पुरोहित ने मंत्रोच्चार के साथ विवाह संस्कार सम्पन्न कराया. सभी वर-वधु एक दूसरे को वरमाला पहनाई और सात फेरों के साथ परिणय सूत्र में बंध गए. वर-वधु के परिजनों ने एक दूसरे को बधाई दी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और साधना सिंह ने सभी वर-वधुओं को वेदी पर पहुंच कर नव दाम्पत्य जीवन के मंगलमय होने का आशीर्वाद दिया.

हाथों में मेहंदी और सिर पर सेहरा सजाए इंतजार करते रहे 91 जोड़े, जाने कहां अचानक कैंसिल हुआ मुख्यमंत्री कन्या विवाह का सामूहिक शादी समारोह

शादी के सीजन में गुलजार कपड़ा बाजार, इंडो-वेस्टर्न ड्रेस दूल्हा-दुल्हन की पहली पसं

विवाह के लिए सरकार दे रही है 55 हजार की राशि: मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 21 अप्रैल को आयोजित विवाह समारोह में बेटी को 55 हजार रूपये और 38 हजार की सामग्री के साथ 11 हजार का चेक दिया गया. इसमें 6 हजार रूपये आयोजन व्यय भी शामिल है. (Kanya Dan yojna mp )

ABOUT THE AUTHOR

...view details