मध्य प्रदेश

madhya pradesh

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बुलाई बड़ी बैठक: रात 8 बजे राज्यमंत्री, डीजीपी सहित सभी अधिकारी वर्चुअली जुड़ेंगे

By

Published : Mar 23, 2022, 6:07 PM IST

CM शिवराज सिंह ने उत्तराखंड से लौटते ही मंत्रालय में बुलाई बड़ी बैठक बुलाई है. बैठस रात 8 बजे होगी, जिसमें राज्यमंत्री, डीजीपी सहित सभी अधिकारी वर्चुअली जुड़ेंगे. मध्य प्रदेश में पिछले साल से लागू 5 डे वर्किंग व्यवस्था को 30 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है. जिसके निर्देश सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किए गए हैं.

CM Shivraj take meeting at 8pm in Ministry
सीएम शिवराज रात 8 बजे मंत्रालय में लेंगे बैठक

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उत्तराखंड से लौटते ही बड़ी बैठक लेंगे. यह बड़ी बैठक सीएम की अध्यक्षता में रात 8 बजे मंत्रालय में ली जाएगी. इस बैठक में सभी विभागों के मंत्री, राज्यमंत्री वर्चुअली जुड़ेंगे. सीएस, डीजीपी सहित सभी विभागों के पीएस, अध्यक्ष, संचालक, सभी कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी बैठक में शामिल होंगे. सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के क्रियान्वयन, जनकल्याण के कार्यक्रमों पर मुख्यमंत्री महत्वपूर्ण निर्देश देंगे. इसके साथ ही आगामी कार्यक्रमों, योजनाओं सहित बड़े प्रोजेक्ट, निवेश इत्यादि के संबंध में दिशा निर्देश देंगे.

एमपी के सरकारी दफ्तरों में जारी रहेगा पांच दिवसीय कार्य सप्ताह:मध्यप्रदेश के सरकारी विभागों में 5 डे वर्किंग को 30 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है. कोरोना की वजह से प्रदेश के सभी सरकार कार्यालयों में कार्य का समय सप्ताह में 5 दिन (सोमवार से शुक्रवार) तय किया गया था. हालांकि पूर्व में यह आदेश 31 मार्च तक के लिए जारी किया गया था, जो अब बढ़ा दिया गया है. सरकारी दफ्तरों में पांच दिवसीय कार्य सप्ताह जारी रखने के निर्देश सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किए गए हैं.

पांच दिन वर्किंग व्यवस्था को बढ़ाने के निर्देश जारी

पिछले साल से लागू है व्यवस्था:कोरोना संक्रमण को देखते प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों में 5 दिन की वर्किंग की व्यवस्था शुरू की गई थी. जिसे पहले 31 मार्च तक के लिए लागू करने के निर्देश दिए गए थे, अब बढ़ाकर 30 जून तक के लिए कर दिया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है, कि सप्ताह में 5 दिन तक कार्यालय संचालित करने का आदेश 30 जून तक प्रभावी रहेगा. सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों के विभागाध्यक्ष से इन निर्देर्शों का पालन करने के लिए कहा है.

एक मां की करुण पुकार ... सीएम शिवराज भैया आपसे बड़ी उम्मीद है, अपने भांजे की जान बचा लो

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details