भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उत्तराखंड से लौटते ही बड़ी बैठक लेंगे. यह बड़ी बैठक सीएम की अध्यक्षता में रात 8 बजे मंत्रालय में ली जाएगी. इस बैठक में सभी विभागों के मंत्री, राज्यमंत्री वर्चुअली जुड़ेंगे. सीएस, डीजीपी सहित सभी विभागों के पीएस, अध्यक्ष, संचालक, सभी कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी बैठक में शामिल होंगे. सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के क्रियान्वयन, जनकल्याण के कार्यक्रमों पर मुख्यमंत्री महत्वपूर्ण निर्देश देंगे. इसके साथ ही आगामी कार्यक्रमों, योजनाओं सहित बड़े प्रोजेक्ट, निवेश इत्यादि के संबंध में दिशा निर्देश देंगे.
एमपी के सरकारी दफ्तरों में जारी रहेगा पांच दिवसीय कार्य सप्ताह:मध्यप्रदेश के सरकारी विभागों में 5 डे वर्किंग को 30 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है. कोरोना की वजह से प्रदेश के सभी सरकार कार्यालयों में कार्य का समय सप्ताह में 5 दिन (सोमवार से शुक्रवार) तय किया गया था. हालांकि पूर्व में यह आदेश 31 मार्च तक के लिए जारी किया गया था, जो अब बढ़ा दिया गया है. सरकारी दफ्तरों में पांच दिवसीय कार्य सप्ताह जारी रखने के निर्देश सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किए गए हैं.