भोपाल।पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की दूसरी पुण्यतिथि के मौके पर बड़ा ऐलान किया गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुण्यतिथि के कार्यक्रम में चंबल प्रोग्रेस-वे का नाम अटल बिहारी वाजपेयी प्रोग्रेस-वे रखने का ऐलान किया है. साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया कि भोपाल में अटल बिहारी वाजपेयी की भव्य प्रतिमा लगाई जाएगी. 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा और अलग-अलग कार्यक्रम चलाए जाएंगे.
CM शिवराज सिंह ने किया बड़ा ऐलान, चंबल प्रोग्रेस-वे का नाम होगा अटल बिहारी चंबल प्रोग्रेस-वे - भोपाल न्यूज
भोपाल स्थित बीजेपी ऑफिस में अटल बिहारी वाजपेयी की दूसरी पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर सीएम शिवराज ने बड़ा ऐलान किया है.
अटल बिहारी वाजपेयी की दूसरी पुण्यतिथि
चंबल प्रोग्रेस-वे उपचुनाव में बीजेपी का मास्टरस्ट्रोक माना जा रहा है. बीजेपी को उम्मीद है कि इसके जरिए वो चम्बल की 16 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में इसका फायदा मिलेगा. पुण्यतिथि के कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, शिवराज सिंह चौहान, संगठन मंत्री सुहास भगत, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उन्हें याद किया.